कुंडहित/जामताड़ा
रिपोर्ट-मोहन मंडल
रविवार को जामताड़ा जिले की प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन भुदौलिया ने कुंडहित मुख्यालय स्थित बरमसिया मोड़ पर मालवाहक चार पहिया वाहनों की जांच की। आसनसोल दुमका मुख्य मार्ग पर चलाए गए इस जांच अभियान के दौरान दर्जन भर वाहनों को जप्त कर कुंडहित थाने के हवाले किया गया। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह से ही प्रभारी डीटीओ ने बरमसिया मोड़ पर वाहनों की तलाशी का अभियान चलाया। इस दौरान आसनसोल दुमका मुख्य सड़क पर गुजरने वाले दर्जनों वाहनों को रोककर उनके कागजातों के साथ-साथ ओवरलोडिंग की जांच की गई। अभियान के बाबत श्रीमती भुदौलिया ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार वाहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान वाहनों से संबंधित आवश्यक कागजातों के साथ-साथ ओवरलोडिंग की स्थिति की जांच की जा रही है। जांच के दौरान त्रुटि पाए जाने पर जुर्माना लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वाहन तलाशी अभियान को लेकर आसनसोल दुमका मुख्य सड़क पर गहमागहमी का माहौल बना रहा। अभियान की जानकारी मिलने के बाद कई वाहन रास्ता बदलकर इधर उधर से निकलते देखे गए।