डीआईजी कोल्हान ने आदित्यपुर थाना में पारिवारिक परामर्श केंद्र व महिला हेल्प डेस्क का किया उद्घाटन
सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर थाना परिसर में कोल्हान के पुलिस उपमहानिरीक्षक राजीव रंजन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सरायकेला मोहम्मद अर्शी ने पारिवारिक परामर्श केंद्र व महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया | इस केंद्र के माध्यम से आम जन जीवन में लोगों के बीच होने वाली पारिवारिक समस्या के समाधान हेतु उस केंद्र से संपर्क किया जा सकेगा साथ ही महिला हेल्प डेस्क स्थापित होने से जिले की महिलाओं को उनके साथ होने वाली किसी भी समस्या के निराकरण के लिए वहां से न्याय उचित सलाह एवं मदद दी जा सकेगी| कार्यक्रम के दौरान एसडीपीओ सराइकेला राकेश रंजन आदित्यपुर थाना प्रभारी सुषमा कुमारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे