डाॅ गोस्वामी ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बहरागोड़ा स्थित ओड़िसा सीमा पर पैदल तथा साइकिल से आए 542 प्रवासी मजदूरों को भोजन कराया
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने आज बहरागोड़ा मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बहरागोड़ा स्थित ओड़िसा के जामसोला सीमा पर तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश तथा ओड़िसा के विभिन्न स्थानों से पैदल तथा साइकिल से आए 542 प्रवासी मजदूरों को भोजन कराया।
ये प्रवासी मजदूर झारखंड के गढ़वा तथा पलामू एवं बिहार अपने गाँव की ओर जा रहे हैं ।
इन मजदूरों को रोटी, पराठे, पुड़ियां, खिचड़ी, बिस्कुट, ब्रेड, पानी का बोतल तथा प्रोटिन के पाउच प्रदान किए गए ।
12 प्रवासी मजदूर चप्पल फट जाने के कारण नंगे पांव यात्रा पर निकल पड़े थे । डाॅ गोस्वामी ने उन मजदूरों को नया चप्पल उपलब्ध कराया ।
आज भी डाॅ गोस्वामी के आह्वान पर बहरागोड़ा के नागरिकों विशेषकर महिलाओं ने अत्यंत उत्साह के साथ बड़ी मात्रा में रोटी, पराठे तथा पुड़ियां रोटी बैंक में उदारता पूर्वक दिए
डाॅ गोस्वामी ने कहा कि सडक मार्ग पर झारखंड प्रवेश करने वाले प्रवासी मजदूरों को प्रति दिन भोजन मुहैया कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर हमारे अपने भाई- बन्धु हैं । उनकी सेवा करना हमारा सामाजिक दायित्व है।
भोजन पैकेट वितरण करने जमशेदपुर से आए जिला प्रभारी देवेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष बाप्टु साव , राजकुमार कर, देबाशीष दास, उत्तम साव, श्रीबत्स घोष,गौरव पुष्टि, भक्तिश्री पांडा , कौशिक माइती, गोपाल साव, मुना पाल, चंदन सीट, संजीब कुंवर, दिबाकर शर्मा,कुणाल सीट, अमित नायक, अशीम कुंडु, दीपंकर साव, अनल कामिला, संदीप दुबे, हेमकांत भुइँया, श्याम दे प्रमुख रूप से शामिल थे ।