✍निजाम खान
*’’गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे जामताड़ावासियों के लिए अच्छी खबर है। डायलिसिस कराने के लिए उन्हें अब प्राइवेट अस्पताल कें चक्कर ज्यादा नहीं काटने होंगे साथ ही उनका पैसा भी बचेगा। सदर अस्पताल, जामताड़ा में 05 बेड का डायलिसिस यूनिट स्कैग संजीवनी कंपनी कोलकाता के साथ समझौता की गई है। जहां पर मात्र 1206 रूपये में मरीजों का डायलिसिस किया जायेगा इसके साथ ही बीपीएल मरीजों को मुफ्त में डायलिसिस की सुविधा मिलेगी।।’’*
*उपरोक्त वक्तव्य आज दिनांक 17.01.2020 को सदर अस्पताल जामताड़ा में नवनिर्मित डायलिसिस केन्द्र का उद्घाटन करने के दौरान *उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.)* *ने कहीं।*
*स्कैग संजीवनी हाॅस्पिटल की टीम करेगी संचालन सदर अस्पताल, जामताड़ा के भवन में डायलिसिस यूनिट तैयार हो गई है। संजीवनी के अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि हैं। सारा उपकरण पूरी तरह से अधिष्ठाापित कर लिया गया है, आम मरीजों के लिए इसमें 1206 रूपये लगेंगे, जिसमें बेड, मेडिसीन खर्च आदि शामिल है। आधुनिक मशीनों से लैस इस यूनिट में कंपनी ने पांच चरणों में फिल्टर करने वाला आर ओ प्लांट लगाया है। इसके अलावा डायलेजर को विसंक्रमित करने के लिए मशीन लगाई गई है।*
*उन्होंने बताया कि डायलिसिस यूनिट संचालन के लिए कर्मचारियों की तैनाती हो गई है। उनकी ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है।*
*उक्त कार्यक्रम में सिविल सर्जन डाॅ आशा एक्का, डायलिसिस सेंटर संचालक सहित अन्य मौके पर उपस्थित थे।*