ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब ने दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर जारी किया गाइडलाइन
ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के द्वारा आगामी दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर गुरुवार को एक गाइड लाइन जारी किया गया, जिसमें सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अक्षरस: पालन किया गया है. वही पूजा कमेटी के संरक्षक अभय सिंह द्वारा जिला उपायुक्त से अपील की गई है कि 4 दिनों तक चलने वाले इस पूजनोत्सव में पंडाल के अंदर सात लोगों के बजाय 50 लोगों को रहने की अनुमति दी जाए, ताकि चारों दिन क्रमवार एवं समयानुसार अनुष्ठान को पूर्ण रूप से सफल बनाया जा सके. कमेटी के संरक्षक अभय सिंह ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर कमेटी द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन की जानकारी दी गई. कमेटी द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना बैश्विक महामारी को लेकर आगामी दुर्गापूजा बिल्कुल सादगी एवं साधारण रूप से मनाई जाएगी . इस बार कोई थीम का या भब्य पंडाल का निर्माण को स्थगित कर बिल्कुल छोटा सा सादा पंडाल का निर्माण होगा । जिसमे पूजा या अनुष्ठान सफल हो जाये साथ ही अचानक आए तूफान ,साइक्लोन ,पानी ,बर्षा से बचा सके । पंडाल में केवल बैठने के लिए 25 चेयर कार्यकर्ताओं के लिए रहेगा ।
कार्यकर्ता सोसल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर रहेंगे साथ ही सेनेटाइजर ब्यवस्था रहेगी. दुर्गापूजा की प्रतिमा 4 फीट के लगभग रहेगी। दुर्गापूजा में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार पूर्ण रूप से स्थगित कर दिया गया है. मैदान पूरी तरह से सील रहेगी केवल मेम्बर छोड़कर आम जनता को आना प्रतिबंधित रहेगा. किसी भी प्रकार का तोरण द्वार,स्टेज आदि के कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
पंडाल के अंदर ही तक विद्युत ब्यवस्था रहेगी।
पंडित एवं यजमान की सोसल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा की बिधि पूरी की जाएगी। विसर्जन शोभा यात्रा किसी भी प्रकार की नही होगी। षष्ठी कलश यात्रा में केवल पंडित और दो ब्यक्ति नदी जाकर जल को अपने निजी वाहन से लाएंगे। किसी भी तरह के अतिथि स्वागत समारोह, उदघाटन समारोह या समापन कार्यक्रम नही होंगे । पूजा समिति ने जमशेदपुर की जनता से अपील की है कि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण आप काशीडीह पूजा पंडाल नही आये इस बार यहां केवल पारिवारिक पूजा तक सीमित रहेगी । काशीडीह में कोरोना के कारण 10 परिवार उजड़ गए जिसमे मेरे परिवार के एक चचेरे भाई भी शामिल है। सारे सदस्यों ने कोरोना के कारण एक स्वर में कहा कि पूजा सांकेतिक हो और इस बार के भीड़ भाड़ से बस्ती कोरोना के चपेट में होगा और महामारी फैलेगी। मैं जमशेदपुर के माननीय उपायुक्त से अपील है कि सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन जिसमे पंडाल में केवल 7 लोंग ही रहेंगे ये अब्यवहारिक है जो स्वीकार नही ।सरकार द्वारा इसे कम से कम 50 लोंग रहे
जिससे चारो दिन क्रमवार एवं समयानुसार समय देकर अनुष्ठान को पूर्ण रूप से सफल कर सके । जिला प्रशासन से अपील है कि काशीडीह की अंदर प्रवेश चार मार्गो में बैरिकेडिंग लगाकर किसी भी प्रकार के वाहनों पर आने पर पूर्ण प्रतिबंध हो। इसके लिए क्लब के सदस्य की एक टीम ट्रैफिक पुलिस एवं जिला प्रशासन से मिलेंगे । पूजा कमेटी के संरक्षक अभय सिंह द्वारा जमशेदपुर की आम जनो से मैं क्षमा प्रार्थना कि अपील की गई है और कहा गया है कि इस बौश्विक महामारी कोरोना के कारण हमारे कार्यकर्ताओं एवं बस्ती के बुजुर्गों का मैं जान जोखिम में नही डाल सकता इस निर्णय से सभी को थोड़ा दुख हो सकता है. पर इस शहर के आम जनो के 500 से अधिक परिवार कोरोना महामारी से उजड़ गए ।