जेनेवा: ट्यूनीशिया के समुद्री क्षेत्र में प्रवासियों से भरी एक नाव के डूब जाने से उसमें सवार 80 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.इस हादसे में बचे हुए लोगों के हवाले से यूएनएचसीआर ने बताया कि यह हादसा बुधवार रात हुआ. वहां से गुजर रहे ट्यूनीशिया के मछुआरे चार प्रवासियों को बचाकर किनारे पर लाए जिसमें से एक शरणार्थी की बाद में मौत हो गई.ट्यूनीशिया के जारजिस में दो प्रवासियों की सहायता की जा रही है, जबकि एक शरणार्थी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह नाव भूमध्य सागर पार कर इटली की ओर जा रही थी.