भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान किया. इसमें कहा गया है कि डॉ लुईस मरांडी दुमका विधानसभा सीट से लड़ेंगी, जब योगेश्वर महतो बेरमो सीट से उपचुनाव लड़ेंगे. भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने यह जानकारी दी.दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने शिबू सोरेन के पुत्र और प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बेरमो में कांग्रेस पार्टी ने अपने दिवंगत नेता राजेंद्र सिंह के बेटे जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को टिकट देकर उपचुनाव के मैदान में उतारा है. हाल के वर्षों में यह पहला मौका है, जब सत्ताधारी और विरोधी दोनों गठबंधन अपनी-अपनी जगह एकजुट होकर लड़ रहे हैं.