जमशेदपुर: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लौहनगरी जमशेदपुर के युवा भी अपना व राष्ट्र का हित बख़ूबी समझते हैं। इसी जागरूकता का परिचय देते हुए गुरुवार को बड़ा गोविंदपुर क्षेत्र के दर्जनों युवकों ने झामुमो का साथ छोड़ते हुए रष्ट्रवाद की प्रबल समर्थक भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। गुरुवार शाम आयोजित कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रंजन सिंह के नेतृत्व में शामिल हुए युवकों को पार्टी का अंगवस्त्र व माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। युवकों ने बताया कि युवा वर्ग को झारखंड नामधारी पार्टी ने बाहरी-भीतरी के नाम पर ख़ूब लड़ाया है लेकिन राज्य के विकास व युवाओं के हितों की चिंता कभी नहीं की। कहा कि आज देश को नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व मिला है जो पूरे देश की युवाओं की चिंता कर रहे हैं। अनेकों योजनाएं युवाओं के हित में लागू किये गए हैं, इन सबके अलावे पार्टी की रष्ट्रवादी विचारधारा व सिद्धान्तों से प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ने का निर्णय किया है। सभी युवाओं ने एकजुट होकर भाजपा की विचारधारा व सरकार की गतिविधियों को घर-घर पहुंचाने की बात कही।
शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं के नाम इस प्रकार है: शशिकांत गोप, मोतीलाल कालिंदी, लाखिकांत गोप, समीर गोप, विष्णु गोप, राहुल गोप, जीवन सिन्हा, कौशल राय, पंकज ठाकुर, बप्पी गोप, लालटू सिन्हा, मंगल गोप, मिहिर गोप, साधन कैवरतो, श्याम सुंदर गोप, हबलू गोप, गणेश गोप, कनक गोप, प्रभात गोप, दिलीप गोप, विश्वनाथ गोप।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष रंजन सिंह, महामंत्री मुकेश ठाकुर, भाजपा जिला मंत्री विमल कांत झा, कमलेश सिंह, अर्जुन कुमार, सुजीत महतो , शशि गोप,अरविंद कुमार, अनिल दास आदि मौजूद थे।