संतोष वर्मा
चाईबासा।उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में जमीन हड़पने के लिए 10 आदिवासी एवं दलितों के नरसंहार तथा झारखण्ड समेत पूरे देश में आदिवासियों एवं मूलवासियों का जल जंगल और जमीन लूट के विरोध में झामुमो ने आज चाईबासा पोस्ट ऑफिस चौक में केन्द्र सरकार, यूपी सरकार और रघुवर सरकार का पुतला दहन किया ।इस अवसर पर जिला सचिव सोनाराम देवगम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद से ही देश के विभिन्न हिस्सों खास कर भाजपा शासित प्रदेशों में, आदिवासियों एवं दलितों के खिलाफ हिंसा, अत्याचार और जमीन लूट की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं यह काफी चिंताजनक है। सोनभद्र नरसंहार न्यू इंडिया के माथे पर बड़ा कलंक है परन्तु रामराज्य का बात करने वाले योगी सरकार के मंत्री इसे कोई बड़ी घटना नहीं मानते हैं , खुद मुख्यमंत्री योगी इस घटना के लिए पूर्ववर्ती सरकारों को जिम्मेदार ठहरा कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। इससे अधिक शर्मनाक बात और क्या हो सकता है ? झारखण्ड मुक्ति मोर्चा आदिवासी, दलितों और मूलवासियों पर हो रहे ऐसी हिंसात्मक घटनाओं और जमीन लूट का पुरजोर विरोध करता है और माँग करता है कि झारखण्ड, यूपी समेत पूरे देश में आदिवासियों दलितों और मूलवासियों के जान माल और जमीन की रक्षा सुनिश्चित किया जाए। पुतला दहन कार्यक्रम में जिला सचिव सोनाराम देवगम के अलावा सुनील कुमार सिरका, मोनिका बोयपाई, हिमांशु कुमार राय, राहुल तिवारी, जवाहर बोयपाई, विश्वनाथ बाड़ा, एनामुल हक, अश्रिता देवगम, पंकज ठाकुर, अरुण ठाकुर , चन्द्र भूषण बारिक, रिशु खान, शिवचरण मछुवा, जयेश ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे। सोनाराम देवगम, जिला सचिव, झामुमो प. सिंहभूम जिला समिति।