रिपोर्ट-टुनटुन कुमार सिंह,
घोड़ासहन/मोतिहारी
पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बाजार के पोस्ट आफिस रोड अवस्थित शिवम् वर्तन एवं ज्वेलर्स नाम के संस्थान में बीती रात अज्ञात चोरो ने शटर तोड़कर लगभग बीस हजार की चोरी कर लिया है वहीं बाजार के विरता चौक निवासी सैदूल्लाह मिंया के किराना दुकान का भी ताला तोडृ लगभग बारह हजार का चोरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है । पिछले महीने भी शिवम् वर्तन एवं ज्वेलर्स संस्थान के पीछे कि दिवाल तोड़ कर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई थी । लगातार हो रहे चोरी कि घटना से व्वसायी काफी परेशान और चिंतित है । शटर तोड़ चोरों ने शटर तो काटा ही साथ में लगे ताले भी काट अपने साथ ले गया ।चोरी की बढ़ती घटना से अन्य व्यवसायी भी काफी चिंतित हैं
चोरी की घटना के सुचना पर घोड़ासहन थानघ्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटे।
बाइट:— स्वर्ण व्यवसाई सरोज कुमार