अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित(जामताड़ा): प्रखंड के खैरबोनी गांव के ग्रामीणों ने किया पुल निर्माण की माँग। यह सड़क खैरबोनी से प्रसादपुर होते हुए कुंडहित की मुख्य मार्ग से जोड़ता है और उसी बिच में ये जोड़िया पड़ता है । इस सड़क से खैरबोंनी , बमुंभूई , सिमा, मधुरापुर, घिढला,संभुडीह आदि ग्रामीणों का आना जाना रहता है ।सड़क पर जोड़िया है जिसपर पुल का निर्माण नहीं हुआ है जिसके चलते ग्रमीणों को कुंडहित प्रखंड , छात्र-छात्रा को कॉलेज , हटिया आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है ।ग्रामीणों की कहना है कि कुंडहित प्रखंड ,हटिया, छात्र -छात्रा को कॉलेज जाने में खजूरी होते हुए 10 किलोमीटर दुरी तय करना पड़ता है ।जोड़िया पर पूल बन जाये तो कुंडहित मुख्यालय आने जाने में कम समय और काम दुरी तय करना पड़ेगा ।अमित बाउरी , सेख नाशिर , हिरेन बाउरी, बिपलोप बाउरी अनिल सिंग, कार्तिक बाउरी, शेख जमीर आदि ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह स्पीकर रविंद्र नाथ महतो से जोरिया पर पुल निर्माण की मांग की है।