जोरडीहा मोड़ से आसनबेड़िया-बामनडीहा मुख्य मार्ग तक सड़क जर्जर
रितुपति पंडित की रिपोर्ट
फतेहपुर/जामताड़ा: जोरडीहा मोड़ से आसानबेड़िया-बामनडीहा मुख्य मार्ग तक सड़क की स्थिति काफी खराब है। सड़क जर्जर अवस्था में है।सड़क के जर्जर रहने से लोगों का आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर वाहन पार करने की दूर की बात पैदल चलने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी सड़क से लोग थाना मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, फतेहपुर बाजार के लिए आवागमन करते हैं।सड़क के जर्जर रहने से मुख्य रूप से आसनबेड़िया,खैरबनी,बामनडीहा बनोडीह, सहित दर्जनों गांव के लोगों को प्रभावित होना पड़ रहा है।सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छोटी-बड़ी वाहनों का परिचालन होता है।स्थानीय लोगों की माने तो वर्षा के दिनों में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे का आकलन करना काफी मुश्किल हो जाता है।गड्ढे में पानी भर जाता है। जिससे लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है।स्थानीय लोगों ने जल्द विभाग से सड़क निर्माण की मांग की है।