अप्प दीपो भव :जे के एम कॉलेज के डिग्री और बी एड के संकाय के छात्र छात्राओं ने दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया गया । मिट्टी के दीप जलाकर कॉलेज के सचिव डॉ यामिनी कांत महतो और व्याख्याताओं के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । स्वागत संबोधन देते हुए प्रिंसिपल डॉ कल्याणी कबीर ने कहा कि दीप स्वयं जलकर दूसरे को प्रकाशित करता है, आज इस संदेश को आत्मसात करने की जरूरत है ।
सचिव डॉ यामिनी कांत महतो ने कहा कि हमें अपने पौराणिक मान्यताओं को जानने और अपनाने की जरूरत है , तभी त्योहार का मनाना सार्थक होगा । प्रोफेसर रंजना आनंद ने दीपावली के धार्मिक परिप्रेक्ष्य की जानकारी दी ।विभागाध्यक्षा डॉ मौसमी महतो ने ग्रीन दीपावली मनाने का संदेश दिया ताकि पर्यावरण पर कोई खतरा न हो । प्रोफेसर सुशांति कुमारी ने इस समय मनाए जाने वाले सोहराय त्योहार पर प्रकाश डाला । समारोह में छात्रा पूजा राय , शुरूबाली , पूजा रूहीदास ने नृत्य प्रस्तुत किया । छात्र मंगल और छात्रा वीणापाणि और सुमित्रा ने कविता पाठ किया । लाइब्रेरियन स्वाति गुप्ता ने सभी को ग्रीन दीपावली का शपथ दिलाया । संचालन छात्रा संतोषी और शिवानी ने किया । धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर कविता धारा ने किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर विवेक कुइला का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।