आज अपने नाला विधानसभा के शिमलडुबी ग्राम में सम्मानित ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए,साथ मे बड़े भाई दिलीप जी,आशीष जी,बलराम जी,प्रदीप जी,राजा बाबूजी,विश्वनाथ जी,एव उपस्थित सभी युवा मित्र साथी,अभिभावकों, बड़े बुजुर्गों,समस्या जो अम्बर लगा हुआ है मैं प्रयास करूंगा कि जो दयनीय हालत गंभीर है उस को कुछ हद तक सुधार कर सकू,आने वाले निकट विधानसभा चुनाव में सभी ने साथ देने का भरोसा दिया,सभी ने एक स्वर कहा कि मैं चुनाव लडू हर हाल में लडू,आप सभी का सदा में आभारी ओर ऋणी रहूँगा,जोहार।