*जीत के प्रति आश्वस्त आजसू ने बनाई रणनीति*
आज दिनांक 17 दिसम्बर 2019 दिन मंगलवार को आजसू जिला कमिटी द्वारा मतगणना स्थल पर बनाये गए अस्थाई कार्यालय पर बैठ कर समीक्षा बैठक की गई, बैठक में श्री कन्हैया सिंह ने सभी प्रखंड स्तर मण्डल स्तर,समेत जिले के हर विधान सभावार सभी वरीय नेतागण से दूरभाष के माध्यम से हर बूथ वार जानकारी हासिल कर जीत के प्रति आश्वस्त रणनीति तैयार किया गया,उक्त अवसर पर चर्चा करते हुए श्री कन्हैया सिंह ने बताया कि *अबकी बार गाँव की सरकार* सच साबित होता दिख रहा है क्योकि जनता का सीधा जुड़ाव आजसू पार्टी से हो रहा है और पार्टी के बढ़ते लोकप्रियता से बाकी दलो में खलबली मचा हुआ है ,और यह भी सत्य है कि आजसू पार्टी का सरकार में सीधा हस्तक्षेप ही नही होगा ,बल्कि आगामी दिनों मे सरकार में बड़ी भागेदारी सुनिश्चित होने का साथ-साथ सुबे में सियासत की बागडोर पार्टी सुप्रीमो श्री सुदेश महतो के हाथों में होगी ।
बैठक में मुख्य रूप से आजसू पार्टी की पोटका प्रत्यासी श्रीमती बुल्लू रानी सिंह सरदार,संजय मालाकार, अप्पू तिवारी,माणिक मल्लिक,वारिश खान,चन्दरश्वर पाण्डेय,हेमन्त पाठक,दीपक पाण्डेय,समीर खान,सचिन प्रसाद,सोमू भौमिक,मिस्टू सोना,अभिमन्यु सिंह,दिनेश जयसवाल,सुमित कुमार,सरफराज अहमद,राजेन्द्र सोनकर ,दीपक तिवारी,तश्वर खान,समेत अन्य मौजूद थे ..!!
धन्यबाद
अप्पू तिवारी
जिला प्रवक्ता आजसू पार्टी