जिस तरह राजीव दुग्गल को जेल भेजा गया वह झकझोर देने वाली कार्यवाही :काले
होटल अल्कोर के ऊपर हुए कार्यवाही पे आज शहर के भाजपा नेता एवं समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने बयान के माध्यम से कहा की हो सकता है अनजाने में कुछ त्रुटियाँ हुई हों लेकिन जिस तरह से होटेल के मालिक श्री राजीव दुग्गल को जेल भेजा गया वह झकझोर देने वाली कार्यवाही थी । जहाँ तक मै राजीव दुग्गल को जनता हुँ वो एक ईमानदार एवं कर्मठ व्यवसायी रहे है और समाज के दुखियों के लिए भी आगे रहते है । कई बार होटेल के मालिक को कई गतिविधियों की जानकारी नहीं रहती है , और यह संभव भी नहीं है , वरना कोई भी ज़िम्मेदार व्यक्ति कोरोना महामारी के इस लाक्डाउन के समय इस प्रकार की त्रुतियों से अवश्य ही बचेगा। एक इज़्ज़तदार व्यवसायी जिसका कोई भी आपराधिक इतिहास नहीं है बल्कि पुरे राज्य के बड़े उद्योगपति एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों में गिनती होती है , इस तरह से कार्यवाही मन को उद्वेलित करता है । काले ने कहा की वो इसके लिये उपायुक्त महोदय एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक महोदय से मिल कर अपनी बात रखेंगे और ज़रूरत पड़ी तो माननीय स्वस्थ मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जो स्थानीय विधायक भी है एवं आदरणीय मुख्यमंत्री जी से भी बात करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है की इसकी गम्भीरता को सम्बंधित पदाधिकारिगण अवश्य समझेंगे और श्री दुग्गल के साथ न्याय भी होगा।उन्होंने साथ ही कहा की पूरा व्यवसाय जगत भी यह आशा करता है की प्रशासन इस पर अवश्य गौर करेगा ।