निजाम खान
मुख्य सचिव ,झारखंड रांची के ज्ञापांक- 1738, रांची दिनाँक -25. 06.2020 द्वारा प्राप्त निर्देश एवं Under clause 5 of MHA order no. 40-3/2020-DM-I(A) Dated 30th May 2020 के आलोक में जामताड़ा जिले के outside containment zones(s) में पूर्व से अनुमति प्राप्त संचालित गतिविधियों के अलावा अगले आदेश तक उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) के द्वारा जामताड़ा जिला में ई – कॉमर्स में लगाई गयी पबंदिया हटा दी गयी है. अब ऑनलाइन शॉपिंग से जरूरी एवं गैर जरूरी सामानों को खरीद सकते हैं. बिना दर्शक का स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोल सकते हैं. साथ ही खुले जगहों पर मोर्निंग वॉक/ जॉगिंग/ रनिंग/ व्यायाम भी कर सकते हैं.
उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील किया है कि सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें. हाथों को साबुन से बार बार हाथ धोएं. बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले. घर से निकाले समय मास्क या साफ कपड़े से मुँह एव्ं नाक को ढके.