जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर की पहल- ‘MEAL ON WHEEL’ का किया गया शुभारंभ
परिसदन से अनुमंडल पदाधिकारी-धालभूम, अपर उपायुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी ने ‘MEAL ON WHEEL’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
समाहरणालय परिसर से आज अनुमंडल पदाधिकारी-धालभूम श्री चंदन कुमार, अपर उपायुक्त श्री सौरव कुमार सिन्हा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ‘MEAL ON WHEEL’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वाहन के माध्यम से जिले में नि:सहाय, दिव्यांग, निराश्रित लोगों के लिए भोजन उनके द्वार तक पहुंचाया जाएगा। ‘MEAL ON WHEEL’ के माध्यम से नि:सहाय, दिव्यांग, निराश्रित, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आकर शहरों में काम करने वाले दैनिक दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक जिनके घरों में चूल्हा नहीं है और संपूर्ण तालाबंदी के दौरान वह राज्य/ शहर /जिला से बाहर नहीं जा सकते हैं, ऐसी विषम परिस्थिति में सभी को भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है