निजाम खान
*जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है:- माननीय विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो*
*विशेष दाल भात केंद्र, दाल भात केंद्र, दीदी कीचेन व थाना में कम्युनिटी किचन के माध्यम से लोगों को कराया जा रहा है निशुल्क भोजन उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
*बैठक में पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक ने किया सामाजिक दूरी का दृढ़ता से अनुपालन*
*कोविड 19 के प्रसार व प्रभाव को कम करने हेतु साथ ही अन्य मुद्दों पर हुई उच्चस्तरीय बैठक*
कोरोनावायरस के महामारी के फल स्वरुप उत्पन्न परिस्थिति से निपटने हेतु मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में
समाहरणालय सभाकक्ष में आज दिनांक 16.04.2020 को जनप्रतिनिधियों के साथ कोविड- 19 के दुष्प्रभाव तथा इसके रोकथाम को लेकर की जा रही आवश्यक तैयारियों आदि विषयों पर एक बैठक आयोजित कि गई।
जिसमें जनप्रतिनिधि के तौर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री रवीन्द्र नाथ महतो, माननीय विधायक जामताड़ा विधानसभा, डॉ इरफान अंसारी, अध्यक्ष नगर परिषद मिहिजाम, जामताड़ा सहित अन्य सम्मिलित हुए।
बैठक में मुख्य रूप से जिले में कोविड 19 के प्रसार एवं प्रभाव को रोकने के लिए की गई तैयारियों पर चर्चा की गई।
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) के द्वारा झारखंड सरकार एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आपदा प्रबंधन से उपलब्ध कराई गई राशि के संदर्भ में ज्ञात कराया गया कि झारखंड सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन में जामताड़ा जिले को 50 लाख का आवंटन प्राप्त कराया गया है।साथ ही माननीय विधानसभा सदस्यों द्वारा 35 लाख एवं माननीय सांसद द्वारा 10 लाख रुपए उपलब्ध कराया गया है। उक्त राशि सिविल सर्जन को हस्तगत कराया जा चुका है। और उन्हें उपलब्ध राशि से कोरोनावायरस से संबंधित आवश्यक सामग्रियों का क्रय हेतु निर्देश दिया जा चुका है।
माननीय विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जनप्रतिनिधि द्वारा उपलब्ध कराया गया राशि के संदर्भ में जानना चाहा कि उक्त राशि से आवश्यक सामग्री क्रय करते हुए कितना उपयोग किया गया है। उक्त संदर्भ में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि लगभग 70 परसेंट राशि की सामग्री जिला स्तर पर आ गई है और उसका प्रखंड वार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जा रहा है।माननीय विधानसभा अध्यक्ष एवं माननीय विधायक द्वारा उपलब्ध राशि से आवश्यक सामग्रियों से शीघ्र क्रय की गई उक्त बात पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। फर्स्ट लॉक डाउन फेज समाप्ति पर है लेकिन संबंधित आपूर्तिकर्ता द्वारा सामग्री उपलब्ध नहीं कराया गया है।
इस संदर्भ में उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय के अंतर्गत आवश्यक सामग्रियों एवं दवाइयों का क्रय पूर्ण कराया जाए अगर संबंधित आपूर्तिकर्ता आवश्यक सामग्री या दवाई का आपूर्ति नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध ने नियमानुकूल कार्रवाई की जाए।
माननीय अध्यक्ष द्वारा यह सुझाव दिया गया कि स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन आपसी समन्वय के साथ कार्य को संपादित करने हेतु तत्पर हो ताकि इस विषम परिस्थिति का सामना संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक कर सकें।
आपदा प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए राशि से व्यय संबंधी ब्यौरा अपर समाहर्ता जामताड़ा श्री सुरेंद्र कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया।
उनके द्वारा बताया गया कि लगभग ₹26 लाख उक्त मद सेवाएं से व्यय किया जा चुका है। सभी प्रखंड को 1-1 लाख और नगर परिषद, नगर पंचायत को एक ₹1-1 लाख उपलब्ध कराया गया है। जिसका उपयोग Quarantine में रखे गए लोगों को भोजन कराने एवं अन्य सुविधाओं पर की जा रही है।
माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के महत्वपूर्ण दायित्वों के संदर्भ में ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा गया कि खाद आपूर्ति से संबंधित पदाधिकारी को विशेष तत्परता के साथ कार्य करना होगा। क्योंकि लोगों को समय पर समुचित मात्रा में अनाज नहीं मिलने पर असंतोष की भावना लोगों के बीच जाएगी। इसके लिए आवश्यक है कि खाद आपूर्ति विभाग इस समय विशेष तौर पर कार्य की जाए एवं जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा किए जा रहे खाद्य वितरण पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है।
माननीय विधायक इरफान अंसारी द्वारा कहा गया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के विरुद्ध मात्र दंडात्मक कार्रवाई से समस्या का समाधान नहीं हो पाएगा। बल्कि इस मुश्किल के समय में उनका सहयोग लिया जाए मात्र शिकायतों के आधार पर कार्यवाही नहीं की जाए।
उपायुक्त द्वारा इस संदर्भ में बताया गया कि अब तक 6 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को निलंबित किया गया है एवं कई से शोकोज़ की गई है।
साथ ही उपायुक्त जामताड़ा द्वारा कहा गया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से इस मुश्किल घड़ी में मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए समाज कल्याण की भावना से गरीब लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण सही ढंग से किया जाए।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे इसके लिए प्रत्येक पंचायत/ वार्ड में 10 हजार का खाद्यान्न सुरक्षित रखा गया है। जिसका उपयोग मुखिया/ वार्ड सदस्य अपने संवेग से करेंगे इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अनुरोध पत्र संबंधित जनप्रतिनिधियों को भेजा गया है।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा जानकारी दी गई कि राशन कार्ड धारियों के अलावा राशन कार्ड बनाने के क्रम में लंबित आवेदन पत्र से संबंधित लाभुकों को भी 10 किलो राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। अत्यंत गरीब असहाय एवं भूखे व्यक्तियों के संज्ञान में आने पर त्वरित गति से उन्हें राशन उपलब्ध कराने के संदर्भ में प्रयास किया जा रहा है।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पूरे जिले में 23 जगहों पर फ्री में दाल भात योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। 23 जगहों में से तीन जगह में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था थाना में की गई है जहां लोग भोजन कर रहे हैं। जिला जनसंपर्क कार्यालय से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
*समाज में आपसी भाईचारा को तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए:- माननीय विधायक डॉ इरफान अंसारी*
विधायक डॉ इरफान अंसारी ने जिला प्रशासन को बताया कि समाज में आपसी भाईचारा को तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए ताकि समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे। अफवाहों से हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है, लेकिन इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को इलाके में गस्त तेज करने का सुझाव दिया जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार ने विधायक को भरोसा दिलाया कि जामताड़ा पुलिस जिलेवासियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है।
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले एवं अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है, पुलिस लगातार अपनी करवाई कर रही है।
*समाज के गरीब तबके पर विशेष ध्यान दें:- विधानसभा अध्यक्ष श्री रवीन्द्र नाथ महतो*
विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर कहा कि लॉक डाउन का सबसे बुरा प्रभाव समाज के गरीब, दिहाड़ी मजदूर आदि पर पड़ा है चूंकि लॉक डाउन के वजह से जों लोग प्रतिदिन कमाते खाते थे उनकी समस्या को देखते हुए राज्य सरकार एडवांस में खाद्यान्न उपलब्ध कर रही है, हरेक जिले में मुख्य मंत्री दाल भात केंद्र एवं प्रत्येक पंचायतों में दीदी किचन संचालित किया जा रहा है।
माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक जामताड़ा जिला कोविड 19 से सुरक्षित है फिर भी हम लोगों को बहुत सी सावधानियां को बरतनी होगी तथा सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करना होगा।
माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने उपायुक्त जामताड़ा से कहा कि जो परिवार मवेशी गाय रखे हुए हैं। वे लोग दूध पनीर इत्यादि बहुत दूर तक बेचने के लिए चले जा जा रहे हैं। अगर कोई अल्टरनेट व्यवस्था है तो उन्हें नजदीक के ही मार्केट में दूध पनीर बेचने हेतु व्यवस्था कर सकते हैं।
*उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) द्वारा अवगत कराया गया कि प्रखंड/ अंचल स्तर पर भी प्रखंड विकास पदाधिकारियों/ अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर कोरोनावायरस के फलस्वरूप उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए जनप्रतिनिधियों से आवश्यक सुझाव लिया जाए एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।*
पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार द्वारा बताया गया कि हंसी पहाड़ी के तरफ से कुछ लोग या तो जंगलों की ओर से या रेलवे पटरी पटरी जामताड़ा जिला में घुस जा रहा है साथ ही बंगाल से भी कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है। फिर भी पुलिस प्रशासन पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है तथा सरकार द्वारा निर्देशित सभी कानूनों का पालन भी करवा रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है बाहर के जिले या राज्य से आए हुए व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए Quarantine सेंटर में 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन कराया जा रहा है।
*जिले में कोई परिवार भूखा ना रहे इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है:-उपायुक्त,श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.)*
जिले में किसी भी व्यक्ति या परिवार को भूखा नहीं रहना पड़े इसके लिए हम कटिबद्ध है। इसके लिए सभी मुखिया को 10000 रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है। 23 दाल भात के केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जिसने सिर्फ राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और अहर्ता रखते हैं उन्हें भी राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा,आईटीडीए निदेशक श्री नीतीश कुमार सिंह,अपर समाहर्ता श्री सुरेंद कुमार,जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया,उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय केरकेट्टा,सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का सहित अन्य उपस्थित थे।