निजाम खान
*योग्य व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ । इस पर रखा जाए विशेष ध्यान- जिला परिषद अध्यक्ष*
आज जामताड़ा जिला के समाहरणालय में स्थित जिला परिषद कार्यलय के सभाकक्ष में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती दीपिका बेसरा की अध्यक्षता में सभी विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। ठंड के मौसम देखते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि जल्द ही गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण का किया जाएगा।
*समिति के गठन होगी, शौचालय का रखरखाव होगा-जिला परिषद अध्यक्ष*
जिला परिषद के द्वारा बताया गया कि कई जगह पर प्रशासन के द्वारा बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों में ताला बंद पाए जाते हैं। जिसकी वजह से आम जनता को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस विषय पर जिला परिषद अध्यक्ष एवं उप विकास आयुक्त ने समस्या का समाधान करने के लिए समिति का गठन करने का निर्णय लिया है। जिसे शौचालय के रख – रखाव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
*विद्युत विभाग के कार्य करें दुरुस्त-उप विकास आयुक्त*
विद्युत विभाग को बिजली बाधित रहने का कारण पूछते हुए बिजली की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बिजली के तार को घर के ऊपर या विद्यालय से पास गुजरे गए हो तो उसकी जांच करके गंभीरता को समझाते हुए जल्द समाधान करने का निर्देश दिया गया।
रात के अंधेरे में शहरों की तरह सड़क पर रोशनी से जगमगाता हुआ बनाने के लिए उप विकास आयुक्त ने स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए जिला परिषद को सूची बनाकर भेजने का निर्देश दिया । जिससे सभी जगह स्ट्रीट लाइट लगाया जा सके और लोगों को रात के अंधेरे में आने जाने में सुविधा हो सके और अप्रिय घटना होने से बच सकें।
*प्रखंड में महिला डॉक्टर के द्वारा मिलेगी सेवा*
जामताड़ा जिला में महिला डॉक्टर की बहुत कमी है। पूरे जिले के लिए सिर्फ तीन महिला डॉक्टर हैं और सभी प्रखंड में महिला डॉक्टर की जरूरत को देखते हुए जिला परिषद अध्यक्ष एवं उप विकास आयुक्त ने सप्ताह में एक बार सभी प्रखंड में इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग से महिला डॉक्टर को भेजने का निर्देश दिया गया। जिससे महिलाओं को उचित स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
*शादी का निबंधन*
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति स्नेह कश्यप ने शादी के निबंधन के बारे में जानकारी दी और बताया गया कि अगर किसी कन्या की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है और शादी तय हो चुकी है। वह कन्या अपना शादी का निबंधन करा सकती हैं और जिन कन्याओं की शादी हो चुकी है। उसे शादी के निबंधन कराने के लिए कन्या की उम्र 21 वर्ष होना अनिवार्य है।
*ग्रामीणों तक पहुंचाए सरकार की योजना*
जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों एवं गरीब लोगों पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करें। साथ ही सरकार की योजनाओं से गांव के लोगों को रूबरू भी कराएं। जिससे जागरूक होकर अपने पड़ोसियों एवं रिश्तेदारों को जानकारी दे सके।
*विद्यार्थियों को मिलेगा स्कूल बैग*
जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री बांके बिहारी सिंह ने बताया कि जल्दी ही विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग बांटा जाएगा।
*सभी बीडीओ बैठक एवं अन्य कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि को शामिल करें- उप विकास आयुक्त*
बैठक के अंत में उप विकास आयुक्त में कहा कि प्रखंड एवं पंचायत में होने वाले बैठक और कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि को शामिल करने का सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया। इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमति सायरा बानू ,सभी जिला परिषद, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, जिला योजना पदाधिकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी जिला मत्स्य पदाधिकारी जिला गव्य विकास पदाधिकारी विभिन्न विभाग के कार्यपालक अभियंता भूमि संरक्षण, जिला अभियंता, अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।