करमाटॉर(जामताड़ा): करमाटांड़ प्रखंड सभागार भवन में अंचलाधिकारी सच्चिदानंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक किया गया ।जिसमें मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजनाओ के तहत बगवानी योजनाओ का क्रियान्वयन हेतु जैसे गढ्ढा भराई, घेराबंदी ,पशु रोधक खाई , “H” टेका, खाद की मात्रा, मिश्रित खेती तथा पौधा रोपण की पद्धति के बारे में स्वयं सहायता समूह के दीदी बगवानी मित्र को CSO ASA टीम के प्रशिक्षक रतन कुमार सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर उपस्थित जिला परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने बागवानी योजना में घेराबंदी शत-प्रतिशत करने का आदेश दिया। इसके अलावा मनरेगा योजना में महिलाओं की भागीदारी करने का निर्देश दिया।इसके अलावा बैठक में सभी रोजगार सेवकों से लंबित योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया। नीलांबर पितांबर जल समृद्धि योजना के तहत टीसीबी निर्माण कार्य ज्यादा से ज्यादा करनेे को कहां गया। प्रत्येक गांव में 5-5 योजना पंचायत में कम से कम 25 टीसीबी योजना लेना अनिवार्य है। साथ ही सभी रोजगार सेवक को योजनाओं का अभिलेख संधारण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सभी रोजगार सेवक को 60-40 रेश्यो को ध्यान में रखते हुए पंचायत स्तरीय संधारण करने को कहा गया। मौके पर बीपीओ विद्युत मुर्मू, कनीय अभियंता, प्रणय शास्त्री, कमलेश कुमार, ग्राम रोजगार दिलीप पांडे, कमल देव, चौधरी आसिफ इकबाल, काशीम निमानी, सरफराज अहमद ,रूमा पाल आदि बैठक में उपस्थित थे।