*
आज दिनांक 25 दिसंबर 2019 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार के अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के नॉमिनेशन प्रोसेस के संबंध में सभी आवश्यक तैयारी के संबंध में बैठक किया गया।
इस दौरान उन्होंने क्लस्टर पर सभी बुनियादी सुविधाओं का मसलन मतदान कर्मी व पुलिस कर्मी के रहने हेतु रूम की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, बिजली, मोबाईल चार्जिंग पॉइन्ट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली।सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया गया।
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार ने सभी बीडीओ को अपने प्रखण्ड अतर्गत सभी मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने इस दौरान सभी बूथों का ब्योरा लिए और बूथों पर पर्याप्त सुविधाओं मसलन वेटिंग हॉल, मतदान कर्मियों के मतदान केंद्र में बैठने की व्यवस्था समेत अन्य बुनियादी चीजो का भी जानकारी लिया गया। ताकि मतदान कर्मी, सुरक्षा हेतु तैनात पुलिस कर्मी के साथ साथ मतदान करने पहुंचने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
गौरतलब है कि आगामी चुनाव में मतदाता लम्बी कतार में खड़ा होकर मतदान नहीं करेंगे बल्कि वह टोकन प्राप्त कर वेटिंग हॉल में बैठकर अपनी बारी के आने का इंतज़ार करेंगे। इसी निमित्त उपायुक्त ने चर्चा के दौरान सभी पहलुओं का जानकारी लिए।
आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर सुरक्षाबलों के ठहराव के संबंध में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ गहन विचार विमर्श किए एवं निर्देश दिया गया कि सुरक्षाकर्मियों के मूलभूत सुविधाओं को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एक बार फिर से रिव्यू कर लेंगे एवं अगर कहीं भी ऐसा कुछ समस्या दिखे जिससे कि सुरक्षाकर्मियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़े इससे पूर्व ही अवगत कराएंगे एवं समय रहते हुए समस्याओं का निदान करेंगे। जिससे कि सुरक्षाकर्मियों को कोई भी समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भदोलिया, कोषांगार पदाधिकारी श्री रवि रोशन, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
*