*विधानसभा चुनाव 2019 में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 18-11-2019 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा. प्र. से.) ने समाहरणालय में मतदाता जागरूकता सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया।*
*मौके पर उपायुक्त श्री गणेश कुमार ने कहा कि मतदान हर व्यस्क भारतीय नागरिक का अधिकार है एवं लोकतंत्र में सीधी सहभागिता का अवसर आपको प्रदान करता है। जितने लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा, आगे बढ़ेगा और दुनिया के अन्य लोकतंत्रों के लिए मिसाल बनेगा। उन्होंने सोशल मीडिया के प्रभाव की चर्चा करते हुए कहा कि लोग एवं यहां कार्यरत कर्मी यहा सेल्फी प्वाइंट के पास सेल्फी खिंचवाकर सोशल मीडिया में डालें ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान के प्रति जागरूक हों और मतदाताओं की संख्या अधिक से अधिक बढ़े। युवा ही देश के कर्णधार हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी सहभागिता जरूरी है।*
*उन्होंनें उम्मीद जताई कि इस अभियान से युवा मतदाता आकर्षित होंगे और सकारात्मक ऊर्जा के साथ साथ मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदार बनेंगे। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा इस तरह के अभियान विधान सभा चुनाव 2019 को और भी बेहतर बनाएंगे। सोशल मीडिया आज के दौर में सबसे बड़ी संदेश वाहक के रूप में काम कर रही है, इस तरह के मुहिम से सोशल मीडिया में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।*
*मौके पर उपायुक्त ने मौजूद सभी से अपील की सेल्फी प्वाइंट मे आकर सेल्फी ले और इस मुहिम को सफल बनाएं उन्होंने जिले के सभी लोगो, अधिकारियों, कर्मचारियों को सेल्फी खिंचवाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, मोतिउर रहमान संदीप कुमार, नलिनी चौबे, रानी झा, कोषागार पदाधिकारी रवि रोशन, भू अर्जन पदाधिकारी अंजना दास,प्रधान मांझी,अन्य कर्मी सहित अन्य पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे।*