✍निजाम खान
*जामताड़ा जिला में 17 जनवरी 2020 से सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। आज दूसरे दिन भी खिलाड़ियों के बीच कबड्डी खेल की प्रतियोगिता सुबह से रात तक चल रही है। यह कार्यक्रम जिला कबड्डी संघ के द्वारा की जा रही है।*
*क्वार्टर फाइनल में बालक वर्ग बोकारो ,धनबाद, टाटा स्टील, कोडरमा, देवघर, बी के बी, गढ़वा, जामताड़ा के क्वार्टर में अपना स्थान सुरक्षित कर चुके हैं।*
*कबड्डी एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के तत्वधान में 9वी सब जूनियर झारखंड राज्य प्रतियोगिता में डीआरडीए निदेशक, जामताड़ा श्री रामवृक्ष महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा , जिला खेल पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी ,सीओ जामताड़ा ,थाना प्रभारी जामताड़ा के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया । डीआरडीए निदेशक ने कहा कि कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को जामताड़ा जिला में आयोजित कर जिला का नाम और खिलाड़ियों को विकसित करने का सराहनीय कार्य किया गया। साथ ही यह भी कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलें। जिला खेल पदाधिकारी ने कहा प्रतिभाशाली खिलाड़ी को आगे बढ़ाने का कार्य इसी तरह किया जाएगा । जिससे जिले में खेल के प्रति युवा जागरूक हो सके और खेल क्षेत्र में विकास में गति आए। जिला खेल पदाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी खिलाड़ियों को प्लेटफार्म देने का कार्य किया जाएगा । साथ ही कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष श्री राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य भर से खिलाड़ियों एवं तकनीकी पदाधिकारियों की संख्या लगभग 650 है । इस प्रतियोगिता में 24 जिले से प्रतिभागी भाग लिए हैं।आयोजन समिति के द्वारा खिलाड़ियों को निशुल्क भोजन एवं आवास की सुविधा दी जा रही है । खेल में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो । इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा।*
*कल दिनांक- 19/01/2020 को फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता है । जीतने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय खेल के लिए चयनित हो जाएंगे।*
*बालिका वर्ग में गढ़वा एवं दुमका के बीच 40-8 गढ़वा विजय ,पलामू एवं रांची के बीच 18-20 पलामू विजय ,धनबाद एवं लोहरदगा 22-6 लोहरदगा विजय , बोकारो एवं कोडरमा 34-20 से बोकारो विजय , बालक वर्ग धनबाद 30-43 से धनबाद विजय रही ,ईस्ट सिंहभूम एवं दुमका के बीच 25-36 से दुमका विजय , देवघर विरसा कबड्डी अकैडमी 28-7 देवघर विजय रही, बोकारो रांची 26-22 बोकारो विजय रही , बोकारो सेल 27- 22 विरसा कबड्डी अकैडमी विजय रही जामताड़ा, गुड्डा 30-10 जामताड़ा विजय रही। इस मौके पर मौजूद कबड्डी स्टेशन ऑफ झारखंड के महासचिव विपिन कुमार सिंह ,रामप्रवेश सिंह, मदन कुमार राय ,जसवंत साहू ,अमर कुमार , प्रकाशित मींस ,जगदीश कुमार ,विक्रम उमेश, ,आलोक, रंजीत कुमार, विवेक रजक, राजीव शाह ,,करण रावत, संदीप पांडे, मनीष वर्णवाल, सरोज यादव, आशा कुमारी, आवेद अंसारी ,निवास मंडल, राजीव सिंह, दयानंद अरविंद ओझा आदि मौजूद थे।*