निजाम खान
*◆ जिला उपायुक्त के द्वारा लघु फिल्म “नई जिंदगी की नई पाठशाला” का किया गया लोकार्पण*
*◆ यह लघु फिल्म जिला प्रशासन के सहयोग से फिल्म निर्माता श्री जितेंद्र ज्योतिषी एवं उनके द्वारा है निर्मित*
=========================
पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज अपने कार्यालय कक्ष में जिला प्रशासन के सहयोग से फिल्म निर्माता श्री जितेंद्र ज्योतिषी एवं उनके टीम द्वारा निर्मित लघु फिल्म “नई जिंदगी की नई पाठशाला” का लोकार्पण किया गया है। इस अवसर पर लोगों को अपना संदेश देते हुए उपायुक्त के द्वारा कहा गया कि कोरोना के समय में जन सामान्य को किस तरह की सतर्कता का पालन करना है कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प सोशल डिस्टेंसिंग है उसको बढ़ावा देते हुए मनोरंजन के साथ-साथ एक अच्छा लघु फिल्म प्रशासन के सहयोग से इनके द्वारा बनाया गया है। उन्होंने कहा कि लघु वीडियो में जो संदेश दिया गया है विशेषकर क्वारंटाइन सेंटर में रहने की आवश्यकता तथा जो देश के हॉटस्पॉट जिले से आ रहे हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन में रहने के नियम के बारे में उल्लेख किया गया है तथा हो सकता है कि एक-दो महीने के उपरांत विद्यालय के संचालन हेतु सरकार दिशा निर्देश देती है तो बच्चों को किस तरह से सामाजिक दूरी बनाए रखें की जानकारी होनी चाहिए तथा विशेषकर हाइजीन फैक्टर यथा हाथ की सफाई या मास्क पहने के संबंध में हो के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण निर्माण की जानकारी रहना चाहिए।
उपायुक्त ने अपने संदेश में कहा कि कोरोना से किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है प्रशासन के द्वारा उनके इलाज हेतु आवश्यक सभी बेसिक ट्रीटमेंट की व्यवस्था उपलब्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं की जानकारी देने के लिए एक अच्छा माध्यम हम लोगों को उपलब्ध किया गया है तो मैं उनके पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद भी करूंगा कि एक अच्छे जनभागीदारी के साथ अच्छे लोगों के बीच में अच्छी जानकारी फैलाने के माध्यम से जल्द से जल्द कोरोनावायरस मुक्त जिला बना पाएंगे।
*राज्य कॉल सेंटर- 181 / (0651)2261368*