■ *02 दिन के अंदर प्रवासी मजदूरों के डाटा का ऑनलाइन प्रविष्टि कराते हुए प्रति सदस्य 1 किलोग्राम चना एवं 5 किलोग्राम चावल की दर से 02 माह मई एवं जून माह का प्रति सदस्य कुल 2 किलोग्राम चना एवं 10 किलोग्राम चावल का वितरण करें पीडीएस डीलर – श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जामताड़ा।*
■ *जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने आज फतेहपुर नाला एवं कुंडहित प्रखंड के विभिन्न अयोग्य लाभुकों के घर स्वयं जाकर नोटिस दिया और अपना राशन कार्ड सरेंडर करने हेतु कहा*
आज दिनांक 12 जुलाई 2020 को जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया की अध्यक्षता में फतेहपुर, नाला एवं कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के सभी पीडीएस डीलरो के साथ प्रवासी मजदूर, अयोग्य लाभुक द्वारा राशन कार्ड करने एवं आत्मनिर्भर भारत के तहत खाद्यान्न वितरण को लेकर सबंधित प्रखंड के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी पीडीएस डीलरो से कि वैसे प्रवासी मजदूर जिनका राशन कार्ड नहीं है एवं राशन लेने योग्य हैं वैसे व्यक्ति की सूची 02 दिन के अंदर ऑनलाइन एंट्री करते हुए प्रति सदस्य 1 किलोग्राम चना एवं 5 किलोग्राम चावल इस प्रकार दो माह मई एवं जून मिलाकर 2 किलोग्राम चना तथा 10 किलोग्राम चावल अगले 2 दिनों के अंदर वितरण करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया ने कहा कि वैसे योग्य व्यक्ति जो सक्षम हैं, वो अपने स्वेच्छा से राशन कार्ड संबंधित प्रखंड कार्यालय में अथवा जिला आपूर्ति कार्यालय में जाके राशन कार्ड सरेंडर कर दें इसके अलावा डाक के माध्यम से भी राशन कार्ड सरेंडर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो संपन्न परिवार जानकारी के बावजूद भी राशन कार्ड सरेंडर नहीं करता है, उसे पहले नोटिस दिया जाएगा फिर उसके ऊपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती भूदोलिया ने कई संपन्न परिवारों के घर स्वयं जाकर उन्हें नोटिस दिया व कहा कि आप लोग स्वेच्छा से राशन कार्ड सरेंडर करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
इस मौके पर सभी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, पीडीएस डीलर सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।