संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय।
हाई स्कूल पर्रा के मैदान में खेले जा रहे डे-नाइट वॉलीवाल टूर्नामेंट में रविवार की रात पचम्बा ने मोसादपुर को हरा कर फाइनल में जगह बना ली।प्रथम सेमीफाइनल में उसने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मोसादपुर को 25-12,25-20,25-18 से पराजित किया। इससे पूर्व क़वार्टर फाइनल मैचों में मोसादपुर ने पर्रा को 25-08,25-09 से हराया। रामदीरी ने चेरिया को 25-13,25-18 से पराजित किया। पर्रा ने शेखपुरा को 25-15,25-19 और मोसादपुर ने एसबीएस कॉलेज बेगूसराय को 25-21,25-20 से मात दी। मैच के रेफरी अनिल कुमार व शुभांकर कुमार थे। इससे पहले तेघड़ा के विधायक राम रतन सिंह और विधान पार्षद सर्वेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया। मौके पर टूर्नामेंट के संयोजक ऋषभ कुमार,अमूल कुमार,अंबेडकर कुमार,मो आबिद,आदर्श कुमार आदि थे।