राहुल कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज : समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी (भा0प्रा0से0) के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध मे फँसे हुए गोपालगंज के छात्रों/नागरिकों के अभिभावको के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी अभिभावको से उनके परिजनों के बारे में लेटेस्ट अपडेट लिया गया।
इस दौरान अभिभावको द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के साथ साथ ज़िला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की गयी।
बैठक के दौरान बताया गया कि इवानो फ्रेंकविस नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र दिल्ली पहुँच गए है।
दिल्ली पहुँचने वालो में वार्ड नम्बर 22 राजेन्द्र नगर गोपालगंज के साहिल सिद्दीकी, थावे प्रखंड के वृंदावन निवासी इमरान अली, माँझा प्रखंड के बहोरा टोला निवासी आज़म ग़ौसुल, बरौली प्रखंड के नवादा के आकिब हुसैन, राजेन्द्र नगर गोपालगंज के रशीद रिज़वान, उचकागाँव के आलिया जफिराह है।
बैठक के दौरान कुछ अभिभावको ने यह भी बताया कि उनके परिजन यूक्रेन के खारकीव रेलवे स्टेशन पर है और लबीब की ओर प्रस्थान करने वाले है।
उचकागाँव प्रखंड के दहिभाता के रहने वाले हिमांशु राज के परिजनों ने बताया कि उसे कीव से उच्चग्रोथ होते हुए रोमानिया की ओर प्रस्थान कर रहे है।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रोमानिया में भारत सरकार के मंत्री एवं अधिकारीगण मौजूद है। वे वहाँ फँसे हुए नागरिकों के वापसी के लिए कार्य कर रहे है।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा अभिभावको से अनुरोध किया गया कि वे धैर्य बनाये रखे। उन्होंने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन नागरिकों के वापसी के लिए प्रयासरत है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अभिभावको को बताया गया कि युद्व नीति के अनुसार सिविलियन पर अटैक नही हो रहा है।आप सभी संयम रखें। साथ ही उन्होंने अभिभावको से अपील की अपने बच्चों को यह समझाए की जो भी वहां के सरकार द्वारा अपील/गाइडलाइन दिया जा रहा है उसका पालन करें। साथ ही भारतीय दूतावास द्वारा दिये गये सुझावो का अनुपालन करें।
बैठक में बताया गया कि कुछ नागरिकों के बारे में जानकारी प्राप्त नही हो पा रही है जिनमे थावे प्रखंड के वृंदावन निवासी आशीष कुमार, गोपालगंज के नवनीत राज, सर्वेश कुमार है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ज़िले के आमजन से भी अपील की गयी कि अपने नजदीकी या जान पहचान के अन्य ऐसे नागरिक जो यूक्रेन में फंसे है उनके बारे में ज़िला प्रशासन के द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 06156-225509, 227510, 227507, 227508 पर सूचित करें।