संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
वीरपुर प्रखंड के भवानंदपुर गांव में एल भी सी क्रिकेट टूर्नामेंट के बैनर तले खेले जा फाइनल मुकाबले में कोरिया ने जिन्दपुर की टीम को परास्त कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया।आयोजक कमिटी के अध्यक्ष राजा कुमार ने बताया कि वर्ष 2012 में इसकी स्थापना की गई तब से लगातार ग्रामीणों की सहयोग से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजक कमिटी के सचिव रजनीश कुमार ने बताया कि फाइनल मुकाबला जिन्दपुर बनाम कोरिया के बीच निर्धारित थी। जिसमें टॉस जीतकर जिन्दपुर की टीम ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 20 ओभर में 166 पर ऑल आउट हो गए जवाब में मैदान पर उतरी कोरिया की टीम ने 6 विकेट पर ही मैच को अपने नाम कर ली।मैन ऑफ द मैच कोरिया के खिलाड़ी प्रिंस कुमार को जबकि मैन ऑफ द सीरीज कमिटी टीम के खिलाड़ी रंजन कुमार को दी गई।चमचमाती हुई शील्ड पर कोरिया की टीम ने कब्जा जमाया जबकि उपविजेता के रूप में जिन्दपुर की टीम रही।मैच के मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख मीणा देवी एवं उप प्रमुख सुबोध पासवान ने सभी खिलाड़ियों से पात्र परिचय प्राप्त करते हुए खिलाड़ी का हौसला अफजाई की साथ ही जीते हुए टीम को शील्ड देते हुए जीत की बधाई दी तो उपविजेता को थोड़ी और मेहनत करने की अपील की।मैच में निर्णायक के रूप में मनीष कुमार एवं हीरा लाल पासवान जबकि दर्शकों को मैच के प्रति लुभाने एवं अपनी बेतरीन उद्घोषणा से मन मोहने के लिए गुड्डू कुमार, मोहम्मद फैसल, बंटी एवं रामबली यादव समेत सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।