निजाम खान
**जितने लोग इस्तेमाल करेंगे आरोग्य सेतु ऐप उतना ही प्रभावी होगा साथ ही लोग Covid-19 के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल कर सकेंगे: उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.)*
सरकार ने कोविड-19 का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए लोगों को एकजुट करने के उद्देश्य से *इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय* के द्वारा विकसित एक मोबाइल एप की शुरुआत की है। आरोग्य सेतु नाम का यह ऐप प्रत्येक भारतीय के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए बनाया गया है।
*यह ऐप लोगों को कोरोनावायरस का संक्रमण के जोखिम का आकलन करने में सक्षम करेगा। यह एक अत्याधुनिक ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, तकनीक गणित के सवालों को हल करने के नियमों की प्रणाली (Algorithm) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता* का उपयोग करते हुए दूसरों के साथ उनकी बातचीत के आधार पर इसकी गणना करेगा।
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) ने बताया कि आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने से कोरोना के संक्रमण से काफी हद तक दूर रहा जा सकता है। *यह ऐप आपको यह भी बताएगा कि कौन से एरिया में कोरोनावायरस से ज्यादा संक्रमित हैं और कौन सा इलाका कम प्रभावित है।* साथ ही इस ऐप से लोग जागरूक भी होंगे उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें इंस्टॉल करें ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हम एक कदम आगे रहें।
एक बार एक आसान और उपयोगकर्ता के अनुकूल प्रक्रिया के माध्यम से स्मार्ट फोन में स्थापित होने के बाद एप
आरोग्य सेतु ऐप के साथ स्थापित अन्य उपकरणों का पता लगाएगा जो उस फोन के दायरे में आते हैं। *GPS Based यह एप्लीकेशन* अपने मापदंडों के आधार पर संक्रमण के जोखिम की गणना कर सकता है यदि इनमें से किसी भी संपर्क का एक्शन पॉजिटिव आता है।
*आरोग्य सेतु एप कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार के जोखिम का आकलन करने और आवश्यक होने पर एकांतवास सुनिश्चित करने के लिए सरकार के समय पर कदम उठाने में मदद करेगा। ऐप का डिजाइन सबसे पहले गोपनीयता सुनिश्चित करता है तथा ऐप द्वारा एकत्र किए गए व्यक्तिगत डाटा को अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके इंक्रिप्ट किया गया है और डाटा, चिकित्सा संबंधित सुविधा की आवश्यकता पड़ने तक फोन पर सुरक्षित रहता है।*
सरकार द्वारा जारी किया गया *यह ऐप 11 भाषाओं में उपलब्ध है।*