निजाम खान
■ *स्वतंत्रता दिवस कल, गांधी मैदान हुआ सज धज कर तैयार, श्री बादल पत्रलेख, माननीय मंत्री, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार करेंगे ध्वजारोहण।*
■ *उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) ने अन्य अधिकारियों संग स्वतंत्रता दिवस पूर्व तैयारियों का लिया जायजा।*
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन गांधी मैदान, जामताड़ा में होगा। जिसमें राज्य के माननीय मंत्री कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार श्री बादल पत्रलेख मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।
उक्त परिप्रेक्ष्य् में आज दिनांक 14 अगस्त 2020 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने शहीद स्मारक, सिद्धू कान्हु प्रतिमा स्थल, अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय स्थित पुराना बिल्डिंग को अविलंब साफ सफाई करने का निर्देश दिया, डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल, गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल, गांधी मैदान में साफ-सुथरे कपड़े का प्रयोग कर टेंट लगाने का निर्देश साथ ही निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही कल होने वाले समारोह की समय सारणी के अनुसार सभी कार्यक्रमों से सम्बन्धित स्थल निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि इस बार कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस समारोह को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निर्धारित नियमों एवं सावधानियों के साथ मनाया जाएगा।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.), डीआरडीए निदेशक श्रीराम वृक्ष महतो, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा, कार्यपालक पदाधिकारी श्री रामाश्रय दास सहित संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।