नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर प्रखण्ड कार्यलय स्थित सभागार में शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी कंचन भुदोलिया ने प्रखण्ड के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों संग एक महत्वपूर्ण बैठक किए!आयोजित उक्त बैठक से डीएसओ श्रीमती भुदोलिया ने डीलरों को शीघ्र प्रवासी मजदूरों का निबंधन करा चावल एवम चना वितरण करने संबंधी आवश्यक दिशानिर्देश दिए!वहीँ डीएसओ श्रीमती भुदोलिया ने राशन डीलरों को सख़्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी राशन डीलर अपने अपने क्षेत्र के आयोग्य राशनकार्डधारी लाभुकों की सूची उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे आयोग्य लाभुकों को चिन्हित कर शीघ्र विभागीय कार्यवाही की जा सके !आयोजित उक्त बैठक में मुख्य रूप से नारायणपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव ,प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिपुरारी राय समेत क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मौजूद थे !बैठक के बाद डीएसओ श्रीमती भुदोलिया एमओ संग मुख्यालय के दलदला एवं बाज़ार के कई आयोग्य लाभुकों के घर जाकर कारण बताओ नोटिस दिए !उक्त नोटिस द्वारा आयोग्य लाभुकों से अभी तक राशनकार्ड वापस क्यों नही लौटाए कारण पूछा गया !डीएसओ श्रीमती भुदोलिया ने बताया कि जिन आयोग्य लाभुकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है उन्हें शिघ्र अभीतक राशनकार्ड वापसी नही के कारण बताने है अन्यथा उनपर विभागीय कार्यवाही की जाएगी !
जामताड़ा डीएसओ की बड़ी कार्रवाई, अयोग्य लाभुकों के घर जा कर दिया कारण बताओ नोटिस
Previous Articleसीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य मेला पखवारा का शुभारंभ
Next Article मीरा तिवारी को दिया गया सम्मानित पत्र