रिपोर्ट,
युद्ध पति ख़ां।
नाला (जामताड़ा)
जामताड़ा मेें मिला एक और कोरोना पोजीटिव मरीज़।मरीज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नाला स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहा था युवक। युवक की उम्र करीब 27 वर्ष है। हरियाणा में एक कंपनी के फॉर्म के अंदर काम कर रहा था। फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ से काम कर लोट रहा था। वहां से कल करीब 12:00 बजे लौटा है। जहां उसको नाला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में क्वारंटाई किया गया था। हरियाणा में किए गए स्वास्थ्य जांच के आधार पर उसको पॉजिटिव मिला है। जिसका खबर जामताड़ा को दिया गया और वहां से मरीज को ले जाने के लिए गाड़ी भेजा गया और उसी गाड़ी से मरीज को जामताड़ा उदलबनी स्थित करंटाइन सेंटर में दाखिला किया गया।चिकित्सक राम कृष्णबाबू ने कहा कि रिपोर्ट आया कि युवक कोरोन पोजिटिव है। और उसके साथ जो छोटे भाई हैं उसके साथ जांच के लिए भेज दिया गया है।