निजाम खान
*74 वे स्वंतत्रता दिवस के शुभ अवसर पर माननीय मंत्री कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार श्री बादल पत्रलेख के द्वारा जामताड़ा गांधी मैदान में झंडोतोलन किया गया एवं सलामी दी गई।*
*माननीय मंत्री द्वारा जामताड़ा सहित झारखंड के समस्त जनता एवं उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया गया।*
कहा की आज का दिन उन महान वीर सपूतों को याद करने का दिन है जिन्होंने इस आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर हमे अँगे्रजों की दासता से मुक्त कराया।
*हम नमन करते है उन स्वतंत्रता सेनानियों को जिनका आजादी की लम्बी लड़ाई में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप में योगदान रहा है।* आइये हम सब मिलकर उनकी चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करें।
माननीय मुख्यमंत्री,श्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में झारखण्ड राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है। झारखण्ड राज्य अपार संभावनाओं से भरा हुआ प्रदेश है। प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर यह प्रदेश मानव संसाधन में किसी प्रदेश से कम नहीं है। राज्य सरकार की ओर से विकास को गति देने की दिशा में बहुआयामी प्रयास किये जा रहे है, जिनकी कुछ झलक मैं आपको दिखाना चाहता हूं:-
*स्वास्थ्य विभाग:-*
वर्तमान में वैष्विक महामारी कोविड-19 से लड़ने में जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा काफी मेहनत किया गया है, दिनांक 12 अगस्त 2020 तक जिले में कुल 153 व्यक्ति पाॅजिटीव चिन्ह्ति हुए हैं, जिनमें से कुल 105 व्यक्ति इलाजोपरांत स्वस्थ हो चुके है एवं 35 व्यक्तियों का कोविड-19 अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है एवं उनका स्वास्थ्य भी बेहतर है। जिले में कोरोना से मृत्यु की संख्या शून्य है।
जामताड़ा जिला में दिनांक 15.04.2020 से रक्त अधिकोष का शुभारंभ कर दिया गया है एवं अबतक कुल 336 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है तथा रक्त की आवश्यकता वाले 281 मरीजों को लाभ प्रदान किया गया है।
आयुश्मान भारत योजना अंर्तगत जिले में अबतक लगभग दस हजार मरीजों का इलाज किया गया है एवं लगभग दो लाख इकतालीस हजार दो सौ गोल्डेन कार्ड निर्गत किया जा चुका है।
*कृषि विभाग:-*
*‘‘कृषि विभाग ने ठाना है, किसानों का आय दुगुना कराना है। ’’*
मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना के अन्तर्गत जिला के एकसठ हजार किसानों कोे अगस्त, 2020 तक प्रथम से छठा किस्त पीएफएमएस द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांनरित किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस जिले एवं प्रखण्ड अन्तर्गत 07 वेजफेड केन्द्र एवं 02 सोलर कोल्ड स्टोरज सिस्टम (5 एम0टी0) अधिष्ठापन करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है।
जिलान्तर्गत 350 सोलर पम्प सेट लाभुक अंशदान पर वितरण करने की कार्रवाई की जा रही है।
उद्यान विभाग अन्तर्गत मधु उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु मधुमक्खी पालन योजनान्तर्गत 200 मधुमक्खी काॅलोनी एवं मधुमक्खी छत्ता 80 प्रतिशत अनुदान पर वितरण करने का लक्ष्य है।
उद्यान विकास योजनान्तर्गत मिर्चा- 10 हेक्टेयर, ओल- 10 हेक्टेयर, कीट रहित सब्जी उत्पादन- 10 हेक्टेयर, गृह वाटिका की स्थापना- 200 डिसमिल, एवं पपीता की खेती हेतु- 20,000 पौधा वितरण का लक्ष्य है।
*आपदा प्रबंधन:-*
आपदा प्रबंधन के अंतर्गत वज्रपात से ग्राम-पगड़ाडीह, पंचायत- मेंझिया, अंचल- जामताड़ा के मृत व्यक्ति के आश्रिता पत्नी सोहागी मरांडी को अनुदान अनुग्रह के रूप में कुल- चार लाख रुपये भुगतान किया गया।
जिले के कुल- 490 पारम्परिक ग्राम प्रधानों को प्रतिमाह 2000/- की दर से एवं कुल-1355 नायकी, गोड़ैत, डकुवा, पराणिक, परगणैत एवं अन्य को प्रतिमाह 1000/- की दर से सम्मान राशि का लाभ दिया जा रहा है।
*नोवेल कोरोना वायरस*
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के कार्यों में मरीजों की जाँच, निगरानी एवं क्वारंटाईन सेंटर में सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कुल- सत्तर लाख पचपन हजार रुपये व्यय की गयी। गृहविहीन, प्रवासी मजदूर, लाॅकडाउन में फँसे, राहत कैम्प में आश्रय लिये परिवारों को भोजन/ सुखा राशन उपलब्ध कराने हेतु कुल- बीस लाख रुपये व्यय की गयी।
राज्य के बाहर से आ रहे मजदूरों एवं अन्य को तथा होम क्वारंटाईन किए जा रहे कुल 1950 व्यक्तियों को 510/- प्रति पैकेट की दर से एक बार सूखा राशन वितरण किया गया।
जिला एवं राज्य के बाहर फंसे मजदूरों एवं अन्य व्यक्तियों को लाने एवं जिले में बाहर के फंसे मजदूरों एवं अन्य को पहुॅंचाने में वाहन में कुल- इक्कीस लाख सन्तानवे हजार रुपये व्यय की गयी।
*आपूर्ति विभाग:-*
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत छः लाख उनतीस हजार सदस्यों को अनाज उपलब्ध करायी जा रही है। अठारह हजार से अधिक अन्त्योदय कार्डधारियों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
आपदा की स्थिति में तुंरत खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा राज्य, जिला एवं पंचायत स्तर पर ‘झारखण्ड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष’ का गठन किया है। आत्मनिर्भर भारत योजना इस योजना अंतर्गत प्रवासी मजदूरों एवं जिनका राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन पोर्टल पर लंबित है के सभी सदस्यों को 05 किलोग्राम के दर से चावल एवं 01 किलोग्राम चना का वितरण माह मई एवं जून का किया गया है। मुख्यमंत्री दाल-भात योजना अंतर्गत इस जिले में 25 दाल-भात केन्द्र में कुल पाॅंच लाख सात हजार लाभुकों को निःशुल्क दाल-भात योजना से लाभान्वित किया गया है। वर्तमान में जिले में 9 मुख्यमंत्री दाल-भात केन्द्र (नियमित) का संचालन हो रहा है। डाकिया योजना के तहत जिले में ग्यारह सौ से अधिक आदिम जनजाति परिवारों को प्रत्येक माह निःशुल्क 35 किलो अनाज घर-घर पहँुचाया जा रहा है।
*विधायक योजना:-*
विधायक योजना अन्तर्गत कोविड 19 वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु जिले को मास्क, सेनेटाईजर एवं आवश्यक दवाई, सामग्री एवं उपकरण हेतु कुल 35 लाख रू0 में से 33 लाख 98 हजार रू0 की राशि व्यय कर वेंटिलेटर एवं अन्य सामग्रियों का क्रय किया गया है। मुख्यमंत्री मानव सेवा अन्तर्गत लाॅकडाउन के दौरान फॅंसे 2104 प्रवासी मजदूरों को बाईस लाख ग्यारह हजार रू0 राशि हस्तांतरित की गयी है।
*मनरेगा:-*
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि एवं मजदूरी पर निर्भर ग्रामीणों एवं प्रवासी मजदूरों को बेरोजगारी की समस्या से निजात दिलाने एवं जीवन-यापन हेतु बेरोजगारों को मनरेगा योजना अन्तर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्वि योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजनाओं की शुरूआत की गयी है।
*प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण:-*
वर्ष 2022 तक सभी को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ इस जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत कुल लक्ष्य अठ्ठाईस हजार पन्द्रह के आलोक में अब तक चैबीस हजार से अधिक आवास पूर्ण हो चुकंे हैं एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल लक्ष्य नौ हजार दो सौ छत्तीस के आलोक में दो हजार से अधिक लाभुकों की स्वीकृति दी गई है।
सरकार ने विधवा महिलाओं को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना प्रारंभ किया है जिसके अन्तर्गत जामताड़ा जिले में कुल 686 आवास पूर्ण हो चुके है एवं इस वित्तीय वर्ष 2020-2021 में कुल 100 लक्ष्य प्राप्त हुआ है स्वीकृति प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है।
*समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आई0टी0डी0ए0):-*
जिले में वर्ग 01 से वर्ग 10 तक कुल सत्तहतर हजार से अधिक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के वर्ग 8 तक कुल दस हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को साईकिल क्रय हेतु राशि का भुगतान डी0बी0टी0 के माध्यम से किया जा रहा है। आदिम जनजाति परिवार के 16 ग्रामों मेें सौर उर्जा आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य किया जा रहा है।
अनुसूचित जनजाति के लिए अब तक 03 धुमकुड़िया आवास एवं 15 मांझीथान शेड निर्माण का कार्य किया जा रहा है। अल्पसंख्यकों के लिए 03 कब्रिस्तानों की पक्की घेराबंदी तथा 41 बिरसा मुण्डा आवास का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
*पशुपालन विभाग:-*
राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम फेज-2 दिनंाक-01.08.2020 से प्रारम्भ हुआ है जो दिनंाक- 31.05.2021 तक आयोजित होगा, इसके अन्तर्गत 500 ग्रामों को चयनित कर प्रति ग्राम 100 गाय/ भैसों को चिन्हितिकरण 12 अंकों वाले UID TAG से करते हुए INAPH में निबंधन एवं उच्च देशी नस्ल के वीर्य से पचास हजार कृत्रिम गर्भाधान करने का लक्ष्य प्राप्त है।
*बैंक:-*
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 67 हजार से अधिक किसानों को 376 करोड़ की रकम दी गयी है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अब तक तीन लाख सड़सठ हजार खाता खोला गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ग्यारह हजार तीन सौ छियासी लाभुकों के बीच 115 करोड़ से ज्यादा का ऋण स्वीकृत एवं वितरित किया गया है।
*जिला परिषद:-*
15वाँ वित्त आयोग मद अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में Tied-Untied Grant में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद को क्रमशः सोलह करोड़ बेरासी लाख, तीन करोड़ बासठ लाख एवं दो करोड़ बेयालीस लाख रूपये कुल बाइस करोड़ छियासी लाख रूपये जामताड़ा जिला को प्राप्त हुए हैं। योजनाओं के चयन हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
*जिला पंचायती राज शाखा:-*
14वें वित्त आयोग मद अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न ग्राम पंचायतों में उपलब्ध अवशेष राषि व्यय करते हुए ग्रामीण विकास की (छोटी-छोटी) कुल लंबित 724 योजनाओं में से 138 योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष 586 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है।
*सामाजिक सुरक्षा:-*
समाज के निर्धन वर्ग के विधवा, वृद्ध एवं दिव्यांग व्यक्तियों को न्यूनतम सामाजिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिले में विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत कुल छियासठ हजार से अधिक लाभुकों को प्रत्येक माह 1000 रूपये की राशि का भुगतान किया जा रहा है।
*जे0एस0एल0पी0एस0:-*
महिलाओं को सशक्त बनाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में आजीविका मिशन के अन्तर्गत सखी मंडलो का गठन किया गया है तथा उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। अबतक लगभग चार हजार आठ सौ सखी मंडलों को चक्रिय निधि ;त्थ्द्ध के रूप में 7 करोड़ 30 लाख़ रूपये उपलब्ध कराया जा चुका है। इस वर्ष के अन्त तक सभी 6 हजार और सखी मंडलों को चक्रिय राशि देने का लक्ष्य है। सखी मंडलों को समुदायिक निवेश राशि ;CIF स्वरूप 3 करोड़ 33 लाख रूपये उपलब्ध कराई गई है।
*कोविड महामारी में सखी मंडल की दीदियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है -*
ऽ सखी मंडल की दीदियों द्वारा 35000 मास्क, 3000 सैनिटाइजर का निर्माण किया गया।
ऽ 13 मुख्यमंत्री दाल-भात केन्द्र पर सखी मंडल दीदियों के द्वारा विषिश्ट दाल-भात केन्द्र चलाया गया, जहाँ राहगीरों को निःषुल्क भोजन कराया गया।
ऽ 188 ग्राम पंचायत में 220 मुख्यमंत्री दीदी किचेन के माध्यम से 9 लाख 36 हजार 293 गरीब एवं असहाय परिवार को सुबह षाम निःषुल्क भोजन कराया गया।
ऽ सूबे के 63,244 सखी मंडल दीदियों को Covid 19 सम्बन्धी विषेश जानकारियाँ (बचाव एवं रोकथाम) टेªनिंग के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी।
*समाज कल्याण:-*
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अन्तर्गत अब तक तेरह हजार से अधिक महिलाओं को लाभान्वित किया गया है साथ ही आँगनबाड़ी केन्द्रांे में 03 से 06 वर्ष के नामांकित कुल 33 हजार से अधिक बच्चों को पूरक पोषाहार का लाभ प्रतिमाह प्रदान किया जाता है।
*उद्योग:-*
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम भारत सरकार का एक महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना का मुख्य लक्ष्य शिक्षित बेरोजगार युवक/ युवतियों को ऋण मुहैया कराकर स्वाबलम्बी बनाना है। इस योजनान्तर्गत जामताड़ा जिले में विगत तीन वर्षो में 195 शिक्षित बेरोजगार युवक/ युवतियों को ऋण मुहैया कराकर उद्योग स्थापित कराया गया जिसमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 550 गरीब बेरोजगार युवक/ युवतियाँ लाभांवित हुए।
औद्योगिक विकास के प्रोत्साहन के उद्वेश्य से विभिन्न अनुज्ञप्तियों, अनुमतियों एवं स्वीकृतियों को त्वरित एवं समयबद्व मंजूरी प्रदान करने, नए निवेशों को सुगम एवं सरल करने हेतु प्रक्रियात्मक आवश्यकताओं को कम करते हुए विनियामक ढांचे को सरल बनाने, सहज व्यापार व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जिले में सिंगल विंडो सिस्टम संचालित है। इसके अन्तर्गत 105 एकड़ जमीन उपायुक्त, जामताड़ा के द्वारा जियाडा राँची को हस्तांतरित कर दी गयी है ताकि इच्छुक उद्यमी अपना औद्योगिक कार्यकलाप जिले में स्थापित कर सकें।
आधारभूत संरचना के निर्माण के बिना विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। विकास को गति देने के लिए सरकार के द्वारा आधारभूत संरचनाओं का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। सौभाग्य एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति विद्युतीकरण योजना के तहत शत प्रतिशत घरों को विद्युत कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है। पथ निर्माण विभाग द्वारा जामताड़ा जिले के कुल 50 कि0मी0 की पथ योजनाओं में कार्य प्रगति पर है।
आईए हम सब मिलकर न्यू इंडिया के तर्ज पर न्यू झारखण्ड का निर्माण करें जो भय और आंतक से मुक्त हो, भ्रष्टाचार मुक्त हो, अशिक्षा मुक्त हो, बेरोजगारी मुक्त हो, गंदगी मुक्त हो, रूढ़ीमुक्त हो।
*अन्त में एक बार फिर आप सभी बहनों-भाईयों को 74वीं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देना चाहूँगा।* पुनः आज के दिन एक बार संकल्प लें कि हम सभी भारतवासी धर्म एवं जाति की भावनाआंे से उपर उठकर एक रहें और हम अपने देश के स्वतंत्रता को अक्षुण बनायें रखें।