*ऐश्वर्या राय-जया बच्चन का हुआ कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट निगेटिव*
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन का टेस्ट निगेटिव पाया गया है. अमिताभ के पॉजिटिव आने के बाद उनके पूरे परिवार और स्टाफ का टेस्ट करवाया गया, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई है. ये परिवार और फैन्स के लिए खुशी की बात है. हालांकि अभी भी बाकी घरवालों और घर के स्टाफ के टेस्ट रिजल्ट का आना बाकी है.
*हेमंत सरकार के कानून व्यवस्था की फिर से खुली पोल,भाजपा नेता राजेश सिंह के आवास पर हुआ हमला*
*जमशेदपुर*
बीते रात जमशेदपुर भाजपा नेता राजेश सिंह के आवास पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गोलियां चलाईं गयीं। बताते चले कि राजेश सिंह पूर्वी सिंहभूम जिले के एक कद्दावर भाजपा नेता के रूप से जाने जाते है। इससे कुछ दिन पहले लातेहार में भाजपा सांसद के प्रतिनिधि सह भाजपा नेता का गोली मारकर हत्या लर दिया गया था जिसका अपराधी अभी तक पकड़ा नही गया है। एक के बाद एक भाजपा नेताओं के ऊपर आये दिन जानलेवा हमला किया जा रहा है इससे हेमन्त सरकार के कानून व्यवस्था की पोल खुलती हुई देखा जा रहा है।
इस घटना पर झारखंड प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा,प्रदेश प्रवक्ता सह युवा नेता कुणाल सारँगी व जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष गुंजन यादव जी सहित तमाम नेताओं द्वारा जिला प्रशासन से उचित करवाई की मांग करने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में अनिल मोदी, राजीव सिंह , विजय तिवारी, रविंदर राय, धर्मेंद्र प्रसाद ,अनिमेष सिन्हा, अमरेंदर पासवान एव अन्य भाजपा नेतागण उपस्थित रहे।
सरायकेला पुलिस को मिली बड़ी सफलता मंगल सिहं हत्याकांड में 2 नक्सली गिरफ्तार*
सरायकेला-खरसंवा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजमा गाँव में गत 23 मई को मंगल सिहं और उसकी पत्नि की हत्या में शामिल 2 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी मो.अर्शी ने बताया कि 23 मई की रात्रि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के लोगों ने मंगल सिहं और उसकी पत्नि की घर में घुसकर हत्या कर दी थी.इसके बाद 17 जून को भी सरायकेला के कुचाई,चौका और राँची के तमाड़ में दहशत फैलाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने अलग-अलग ईलाके में पोस्टरबाजी की थी.इस मामले में सरायकेला के ए.एस.पी अभियान और एसडीपीओ सरायकेला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर सूचना एकत्रित की गई.
इसी क्रम में आज गुप्त सूचना के आधार पर रायजमा गाँव के सोमा सरदार (37वर्ष) और तमाड़ के अरहंगा गाँव से उमेश मुंडा (27वर्ष) को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया.एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों ही नक्सलियों ने 23 मई को मंगल सिहं व उसकी पत्नि के हत्या और 17 जून को सरायकेला के चौका-कुचाई एंव रांची के तमाड़ में पोस्टरबाजी समेत अन्य नक्सली वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकारी है.उमेश मुंडा भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर महाराज प्रमाणिक दस्ते का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है.
15 दिनों पूर्व भी सरायकेला पुलिस द्वारा 3 नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
आज सरायकेला पुलिस द्वारा की गई छापामारी दल में एसडीपीओ धीरेंद्र बंका,सरायकेला थाना प्रभारी सनोज चौधरी,पुलिस अ.नि.प्रकाश यादव,एस.आई.अखिलेश कुमार,एस.आई.अनुप रंजन बाखला,झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.
विगत दिनों बहरागोड़ा में हुए रोड एक्सीडेंट में मारे गए 5 लोगों के परिजन जमशेदपुर के पोस्टमार्टम हाउस में कल से लगा रहे हैं चक्कर ।करोणा की रिपोर्ट नहीं आ पाने के कारण नहीं हुआ पोस्टमार्टम। छोटे बच्चे का रो रो कर बुरा हाल ,शव लाने वाला एंबुलेंस प्रत्येक शव का 4000 रुपए लेने के लिए बना रहे दबाव पोस्टमाटम मे हो रहा है बवाल भाजपा नेता विकास सिंह ने आ कर मामले मे हस्तछेप कर एम्बुलेंस चालक से पैसा वापस करवाया
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत रोड नंबर 8 क्वार्टर नंबर 10 में रहने वाले टिस्को कर्मी के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है टिस्को कर्मी शनिवार की रात अपनी ड्यूटी पर थे पत्नी और दोनों बच्चे घर में सो रहे थे सुबह पत्नी की नींद खुली तो देखा कि टेबल पर रखा मोबाइल फोन और बैग से ₹4000 गायब हैं इसके अलावा कुछ अन्य सामानों की भी चोरी हुई है चोरी गए सामानों की कीमत ₹50000 बताई गई है घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कब और कैसे घर के अंदर दाखिल हुए और सामान चोरी कर गायब हो गए या पता नहीं चल पा रहा है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
सरायकेला पुलिस को मिली बड़ी सफलता मंगल सिहं हत्याकांड में 2 नक्सली गिरफ्तार*
सरायकेला-खरसंवा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजमा गाँव में गत 23 मई को मंगल सिहं और उसकी पत्नि की हत्या में शामिल 2 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी मो.अर्शी ने बताया कि 23 मई की रात्रि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के लोगों ने मंगल सिहं और उसकी पत्नि की घर में घुसकर हत्या कर दी थी.इसके बाद 17 जून को भी सरायकेला के कुचाई,चौका और राँची के तमाड़ में दहशत फैलाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने अलग-अलग ईलाके में पोस्टरबाजी की थी.इस मामले में सरायकेला के ए.एस.पी अभियान और एसडीपीओ सरायकेला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर सूचना एकत्रित की गई.
इसी क्रम में आज गुप्त सूचना के आधार पर रायजमा गाँव के सोमा सरदार (37वर्ष) और तमाड़ के अरहंगा गाँव से उमेश मुंडा (27वर्ष) को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया.एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों ही नक्सलियों ने 23 मई को मंगल सिहं व उसकी पत्नि के हत्या और 17 जून को सरायकेला के चौका-कुचाई एंव रांची के तमाड़ में पोस्टरबाजी समेत अन्य नक्सली वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकारी है.उमेश मुंडा भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर महाराज प्रमाणिक दस्ते का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है.
15 दिनों पूर्व भी सरायकेला पुलिस द्वारा 3 नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
आज सरायकेला पुलिस द्वारा की गई छापामारी दल में एसडीपीओ धीरेंद्र बंका,सरायकेला थाना प्रभारी सनोज चौधरी,पुलिस अ.नि.प्रकाश यादव,एस.आई.अखिलेश कुमार,एस.आई.अनुप रंजन बाखला,झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.
श्री बनबिहारी महतो, ग्राम डोभापानी, पंचायत बेको, प्रखंड जमशेदपुर के प्रगतिशील किसान हैं। श्री महतो ने अपने साथी किसान श्री तरणीपद हांसदा के साथ मिलकर 5 एकड़ जमीन पर पपीता का खेती किया है जिन्हें कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत 90% अनुदान पर ड्रिप सिंचाई की स्थापना एवं उद्यान विभाग द्वारा उद्यान विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2019-20 में पपीता प्रभेद रेड लेडी 786 का पौधा हेतु अनुदान उपलब्ध कराया गया है। आत्मा के द्वारा किसान श्री बनबिहारी महतो को उन्नत कृषि के लिए तकनीकी जानकारी भी दिया जाता। फिलहाल 5 एकड़ जमीन पर श्री महतो ने कुल 5000 संख्या में पपीता का पौधा लगाया है। ड्रिप इरीगेशन पद्धति से खेत की सिंचाई एवं खाध का प्रयोग करने से पौधा का आकार तीन चार फीट तक बढ़ गया है एवं पौधे काफी स्वस्थ है एवं उनमें फूल का आना भी प्रारम्भ हो गया है। दोनों किसान काफी आशान्वित है कि उन्हें अच्छा उपज प्राप्त होगा।
*राज्य सरकार द्वारा खेती कार्य हेतु संचालित योजनाओं से जुड़कर जीवकोपार्जन करें- श्री बनबिहारी महतो, श्री तरणीपद हांसदा*
सभी प्रवासी मजदूरों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा है कि अपने जिले में कृषि कार्य में काफी संभावना है, लोग कृषि से जुड़कर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा जो भी योजनाएं खेती-किसानी के लिए संचालित किए जा रहे हैं उनका भरपूर लाभ उठायें तथा खेती किसानी में जीवकोपार्जन अर्जित करें।
*उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार आज दूसरे दिन भी नगर निकाय क्षेत्र के सब्जी बाजारों में किया गया सैनिटाइजेशन कार्य*
*उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री रविशंकर शुक्ला* के निर्देशानुसार आज दूसरे दिन भी जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत तीनों नगर निकाय क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सब्जी बाजारों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। उपायुक्त द्वारा जारी किए गए आदेश के आलोक में आज तीनों नगर निकाय क्षेत्र में सभी सब्जी बाजार बंद रखे गए थे जहां सुबह 6 बजे से ही सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री जगदीश यादव तथा मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री रविन्द्र गगराई एवं क्षेत्रवार प्रतिनियुक्त इंसिडेंट कमांडर के नेतृत्व में तीनों नगर निकाय क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन कार्य किया गया।
*मानगो नगर निगम* क्षेत्र के सभी सब्जी मार्केट यथा गांधी मैदान सब्जी मार्केट, दुर्गा मंदिर ब्रिज के पास का सब्जी मार्केट, डिमना चौक, एमजीएम के पास का सब्जी मार्केट, डिमना रोड के सब्जी मार्केट, मानगो चौक के आसपास के सब्जी मार्केट, मछली बाजार, पुरुलिया रोड सब्जी मार्केट आदि, *जुगसलाई नगर परिषद* क्षेत्र में ईदगाह मैदान, नया बाजार हाट, बालक मध्य विद्यालय, स्टेशन रोड, डीबी रोड बागबेड़ा आदि तथा *जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति* के साक्ची, सोनारी, कदमा, बाराद्वारी, बारीडीह, सिदगोड़ा, बिरसानगर आदि सब्जी बाजारों में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी द्वारा पूर्व में ही शनिवार अपराह्न 3 बजे से रविवार अपराह्न 7 बजे तक बाजार बंद रखने का निर्देश दिया गया था ताकि आम जनता की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सब्जी बाजारों में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा सके।
*उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री रविशंकर शुक्ला* द्वारा जिलेवासियों से अपील किया गया है कि अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें। अति आवश्यक हो तो घर से निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें, यत्र-तत्र ना थूकें, भीड़ का हिस्सा ना बनें तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी सुरक्षात्मक उपाय जैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, नियमित अंतराल पर साबुन या हैंड वाश से हाथ धोएं तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें।
*पटमदा प्रखंड स्थित कमलपुर चेकनाका का एडीएम(लॉ एंड ऑर्डर) ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*कहा- चेकनाका में हो कड़ाई के साथ चेकिंग, बिना वाहन पास दूसरे राज्यों के आगंतुकों को जिले में प्रवेश ना दें*
*वीएलई को प्रदान किया गया प्रोत्साहन राशि*
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री रविशंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले के सभी अंतरराज्यीय एवं अंतर जिला चेक पोस्ट पर कड़ाई से आगंतुकों की चेकिंग की जा रही है। राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में दूसरे राज्यों के आगंतुकों को बिना वाहन पास जिले में एंट्री की मनाही है। इसी क्रम में आज अपर जिला दण्डाधिकारी श्री नंदकिशोर लाल द्वारा पटमदा प्रखंड अंतर्गत कमलपुर चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल दूसरे राज्यों या अन्य जिलों से आने वाले प्रत्येक आगंतुक की कड़ाई से निगरानी करें साथ ही उनके निर्गत पासों की भी जाँच करें। बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पूर्ण बायोडाटा यथा नाम, पता, मोबाइल नम्बर जरूर पंजी में दर्ज करें। साथ ही उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारन्टीन के संबंध में भी जरूरी दिशा निर्देशों से अवगत कराएं।
अपर जिला दण्डाधिकारी(विधि-व्यवस्था) ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना का दुष्प्रभाव बढ़ सकता है, इसलिए एहतियातन बाहर से आने वाले लोगों का चेक पोस्ट पर ही प्राथमिक जांच जरूरी है। उन्होंने सख्त हिदायत दिया कि प्रत्येक व्यक्ति एवं गाड़ी का बायोडाटा तैयार करें साथ ही थर्मल स्कैनर से प्राथमिक जांच सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री शंकराचार्य समद, सीआई तथा अन्य पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।
*श्री अभय सिंह जी को धनबाद जिला प्रभारी व युवा प्रखर वक्ता कुणाल षडंगी जी को झारखंड भाजपा प्रदेश के प्रवक्ता मनोनित होने पर बारीडीह में किया गया भब्य स्वागत।*
✍️ *झारखंड प्रदेश भाजपा* के अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश जी के नेतृत्व में नई प्रदेश कमिटी के गठन किया गया है।इस मनोनित नई प्रदेश कमिटी में भाजपा वरिष्ठ नेता *अभय सिंह जी को धनबाद जिला प्रभारी व पूर्वी सिंहभूम जिले के युवा हृदय सम्राट व प्रखर वक्ता श्री कुणाल सारँगी* जी को *प्रदेश प्रवक्ता* के रूप में नियुक्त किया गया है।कुणाल जी के प्रवक्ता मनोनित होने से भाजपा कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न समाज में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज इस कड़ी मे *बारीडीह के सन्नी एंड भांगड़ा ग्रुप* के सदस्यों द्वारा अभय सिंह जी और कुणाल जी को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ दे कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इसमे विशेष रूप से इंदरजीत सिंह,शैलेश गुप्ता,बलवीर सिंह बबलू,सुमित श्रीवास्तव, सनी सिंह, जगजीत सिंह,हरमन सिंह, जगप्रीत सिंह, मनमीत सिंह समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*अनुमंडल पदाधिकारी-घाटशिला ने बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, कहा- अपनी सुरक्षा का भी उचित ध्यान रखते हुए आगंतुकों पर रखें नजर*
अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला श्री अमर कुमार द्वारा आज बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट दारिशोल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंट्री रजिस्टर का जांच किया साथ ही प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में अंतर्राज्यीय आंगतुकों को बिना जाँच किये जिले में प्रवेश नहीं दें। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा चेक पोस्ट में प्रतिनियुक्त कर्मियों को मास्क का नियमित प्रयोग करने तथा अन्य सुरक्षात्मक उपकरणों की उपलब्धता जैसे सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर की जाँच की गई। साथ ही निदेश दिया गया कि दूसरे राज्य/जिला से जो भी व्यक्ति आएं उनकी इंन्ट्री के पश्चात होम क्वारंटाइन की नोटिस तथा आवश्यक सावधानियां बरतने के संबंध में जानकारी अवश्य दें। अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रतिनियुक्त कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम में आप सभी जीवटता से कार्य कर रहे हैं, आगे भी इसी लगन से कार्य करते रहें ताकि पूर्वी सिंहभूम जिला में जल्द ही कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोकथाम लगाया जा सके। इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहू, थाना प्रभारी श्री चंद्र शेखर कुमार तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।