जमशेदपुर, दिनांक: 13.07.2020
मैंने कल अपने बिष्टुपुर स्थित आवास पर मेरा और परिवार के सदस्यों एवं अन्य सहयोगियों का कोरोना जाँच हेतु सैंपल दिया था। जिसकी रिपोर्ट आज सुबह आयी है, जिसमें सबों का रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आया है। आप सभी लोगों से विनती है कि कोरोना संक्रमण की रोक-थाम हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। बेहद जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलें और इस दरम्यान मास्क पहनें तथा शारीरिक दूरी बनाकर रखें। अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा के लिए मैंने आॅनलाइन शिकायत केन्द्र शुरू किया है। आप www.officesaryuroy.org पर लाॅगइन कर अपनी समस्याएं घर बैठे दर्ज करा सकते हैं। आप अपनी शिकायतों को टाॅल फ्री नं. 18001212395 (सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक) पर काॅल करके या 8877537777 पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी दर्ज करा सकते हैं। मैं भी यथासंभव प्रयास में हूँ कि डिजीटल मीडिया तथा इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम/आयोजन में नागरिकों से संपर्क एवं संवाद स्थापित करूँ।
जमशेदपुर, दिनांक 13.07.2020
भारतीय जन मोर्चा लक्ष्मीनगर मंडल द्वारा मंडल कार्यालय का उद्घाटन टेल्काॅन गेट के समीन विधायक श्री सरयू राय के द्वारा किया गया। इस मौके पर श्री राय ने कहा कि इस कार्यालय से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा इस कार्यालय से भी लोगों की समस्याएं दूर की जाएगी तथा लोगों से आवेदन प्राप्त किया जाएगा। इस कार्यालय के खुलने से भाजमो में स्थानीय लोग जुड़ेंगे व अपनी सक्रियता बढ़ायेंगे। श्री राय ने यह भी कहा कि लोग अपनी शिकायतों के लिए उनका आॅनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल करें ताकि बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलने की आवश्यकता पड़े। इसके साथ ही विधायक सरयू राय ने स्थानीय युवा सौरभ सिंह एवं तुषार मैती द्वारा निर्मित डिलिवरी सर्विस ऐप ‘जिपु’ की वेबसाईट www.zipu.in को लान्च किया गया। इस एप के माध्यम से घर बैठे राशन सामग्री, दवाई, या जरूरत की वस्तुएं मँगाया जा सकता है। विधायक श्री राय ने युवाओं के ईस प्रयास को सराहा और कहा कि इस महामारी काल में जब लोग घर पर रहना चाह रहे हैं ऐसे में सभी जरूरी समान एप के माध्यम से घर बैठे मिल जाये इस प्रकार की सुविधा का होना जमशेदपुर के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम में जिला संयोजक श्री रामनरायण शर्मा,विधानसभा संयोजक श्री अजय सिन्हा,श्री सुबोध श्रीवास्तव,श्री विनोद यादव,मण्डल संयोजक श्री विनोद राय,अर्जुन प्रसाद, अमरेश कुमार,नविन कुमार,पिन्टु रजक,राजु यादव, बलदेव रजक,चम्पा देवी,मुन्ना देवी,बबिता देवी प्रदीप सिंह,विवेक राय,गुड्डु सिंह एवं मण्डल के सभी कार्यकर्ता लाॅकडाउन नियमों का पालन करते हुए उपस्थित थें।
कोविड-19 से संक्रमण मुक्त होने पर आज 12 लोगों को किया गया डिस्चार्ज, 06 कोरोना संक्रमित की हुई पहचान*
*#* टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती 05 तथा एमजीएम में भर्ती 07 संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
*#* पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 06 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। 1 संक्रमित का कोलकाता तथा 1 का अहमदाबाद का ट्रेवल हिस्ट्री है। संक्रमितों में 1 एग्रिको, 1 बिष्टुपुर, 2 मानगो, 1 गोलमुरी, तथा 1 ह्यूम पाइप रोड के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने आज झारखंड एवं बिहार के सांसदों के संयुक्त बैठक वर्चुअल मीडिया के माध्यम से ली। इस बैठक को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने सभी सांसदों को कहा कि इस कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी ने बढ़-चढ़कर सेवा कार्यों में अपनी भागीदारी निभाई है इसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। श्री नड्डा ने कहा कि इन सारे कार्यों का भारतीय जनता पार्टी एक ई बुक बनाने जा रही है।श्री नड्डा ने सांसदों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री जी का पत्र 10 करोड़ लोगों तक पहुंचाने का कार्य करना है साथ ही जिला में दिशा का बैठक प्रभावी रूप से कराने का आग्रह किया ।बैठक के दौरान सांसद बिद्युत बरण महतो ने सुझाव देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह किया कि केंद्र सरकार के द्वारा संपोषित एवं प्रायोजित योजनाओं खासकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना , सांसद आदर्श ग्राम योजना,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि में में सांसदों की प्रत्यक्ष भागीदारी एवं नियंत्रण की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि केंद्र सरकार की योजनाएं प्रभावी रूप से जनता तक पहुंचाई जा सके।