नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते पिछले 24 घंटों में 3390 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान 103 लोगों की मौत हो गई है तथा कोरोना संक्रमित मरीजों का संख्या बढ़कार 56342 पहुंच गई है. देश में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 1886 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 1274 लोग स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं.नए आंकड़े अनुसार देश में रिकवरी रेट 29.35 प्रतिशत हो गया है. अब तक देश में 16539 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से देश के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 694 मौतें हुई हैं. वहीं गुजरात में 425, मध्य प्रदेश में 193, पश्चिम बंगाल में 151 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.इसके अलावा कोरोना वायरस के संक्रमण से राजस्थान में 97, दिल्ली में 66, उत्तर प्रदेश में 62, आंध्र प्रदेश में 38, तमिलनाडु में 37, कर्नाटक में 30, तेलंगाना में 29, पंजाब में 28, जम्मू-कश्मीर में 9, हरियाणा में 7, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 5, ओडिशा में 2, हिमाचल प्रदेश में 2, चंडीगढ़, असम और मेघालय में 1-1 मौत हुई है.