विषय : *जरूरतमंद परिवार के बीच 751 पैकेट एवं 151 लोगों को कच्चा अनाज वितरण किया गया*:धर्मेंद्र सोनकर
महाशय,
आज दिनांक 06.04.2020 सोमवार को लॉक डाउन में कोरॉना महामारी में मानव सेवा के आंठवे दिन कांग्रेस पार्टी ओबीसी के कोल्हान प्रभारी , समाजसेवी एवं एकता संघ के संस्थापक धर्मेंद्र सोनकर ने अपने तमाम साथियों के साथ *कदमा के स्टॉप क्वार्टर एवं केडी फ्लर्ट आउटहाउस में रहने वाले मजदूर लोगों* के *बीच में 751 पैकेट* जिसमें पलावा , सोयाबीन की सब्जी,कब्ली चना की सब्जी,लड्डू ,अचार एवं मार्क्स का वितरण किया ।
श्री सोनकर एवं उनके साथियों के द्वारा *आज भी 151 लोगों को कच्चा अनाज* जैसे चावल,दाल आलू,तेल, नमक, मसाले भी दिए गए ।
श्री सोनकर ने कहा कि झारखंड सरकार इस कोरॉना महामारी में अपना दायित्व बखूबी निभा रही है और उनका भी यह प्रयास है कि जितने भी *जरूरतमंद परिवार है उनको मदद किया जाएगा*। कोई भी व्यक्ति झारखंड राज्य में भूखा ना रहे।
आज इस मानवता सेवा वितरण कार्यक्रम का आठवे दिन सभी साथी गण ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें मुख्य रूप से प्रकाश बरवा,अमित दुबे,जीतू ,मुकेश प्रसाद,मनीष महादेव, संजीव मिश्रा, अमन, सोनू ,राजू सिंह,मनोज भगत, नामता,बिट्टू,करण एवं सभी साथियों ने बढ़ चढ़कर इस सेवा में हिस्सा लिए।