करमाटांड़(जामताड़ा) : जमीन संबंधी विवाद का निपटारा हेतु करमाटांड़ थाना में थाना प्रभारी राम शरीक तिवारी एवं अंचलाधिकारी सचिदानंद कुमार वर्मा के संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मामलों का निपटारा किया गया ।जिसने पाला 20 वर्षों से चल रहे हसीन चेहरा पिता स्वर्गीय पिपरा सोल समेत मुख्तार जरा पिता कासिम जर्रा जर्रा जर्रा के बीच चल रहे जमीनी विवाद का समझौता हो गया वही दूसरा 123 और कलसी देेबी के बीच चल रहे मोहनपुर बड़वा नेचर है। जमीन विवाद का समझौता नहीं मानने पर अपनी अपनी जिद पर अड़े रहने के कारण न्यायालय जाने के लिए स्वीकृति बने सहमति बनी ।परंतु आपसी विवाद नहीं करेंगे इसका तीसरा एन्नावल मियां रहीम मियां एवं जोगेश्वर मियां में चल रहे विवाद अमिन द्वारा मापी पर सहमति बनी। चौथा मामला मेराज अंसारी एवं रहमान मियां के बीच चल रहे करमाटांड़ हुसैनी मोहल्ला के रहने वाले दोनों जमीन खरीद नीति में स्पष्ट हुआ कि जमीन का बिक्री नहीं की जाएंगे जिनके बहुत रहती होंगे उन्हें की जमीन होगी इस बैठक के बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि कुंवारी पदाधिकारियों पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशानुसार बैठक किया गया जिसमें आए सभी मामले का बारी बारी सुनवाई की गई ।हालांकि पहला हफ्ता किसी भी तरह का परिवारिक मामला सामने नहीं आया वही बताया कि इसी प्रकार प्रति हफ्ता गुरुवार को बैठक किया जाएगा जिसमें जमीन संबंधी परिवारिक संबंधी और बैठक का निपटारा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर पूर्वी सुत्री अध्यक्ष शंकर पंडित उपाध्यक्ष सांसद प्रमंडल गणेश कुमार सूबेदार सिंह रामप्रवेश सिंह उपस्थित रहे।