इस समय पूरी दुनिया कोविड -19 कोरोना वायरस जैसी महामारी से जंग जीतने में लगे हैं।पूर्ण उम्मीद है इससे हम जीतेंगे भी।कहते हैं राहगिर के लिये पेड़ भी रास्ता छोड़ देता है।आपको बता दें ये पेड़ जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के खुदमल्लिका गांव जाने वाली रास्ता में बरगद का पेड़ ने लोगों के आवाजाही करने के लिये रास्ता दे दिया है।इस पेड़ की तस्विर से हमसब सिख ले सकते हैं कि जिस तरह से पेड़ ने आवाजाही के लिए रास्ता दे दिया है ठीक उसी तरह कोरोना को भगाने लिए हमें रास्ता देना होगा।वह रास्त यह है कि हमसबको आसानी से सोशल डिस्टेंस का पालन व लॉक डाउन का पालन करना होगा।
फोटो:निजाम खान