बिहार चुनाव सर पर है और जनप्रतिनिधि जनता से कटे हुए हैं ऐसा ही एक मामला दरभंगा जिले में प्रकाश में आया है बेनीपुर प्रखंड साझुआर पंचायत की वार्ड संख्या-7 का यह दृश्य विगत 1 महीनों से यहाँ के जनप्रतिनिधि का मुँह चिढ़ा रही है! फिर भी आज तक यह दृश्य अपने ओर किसी का ध्यान नहीं खींच पा रही है! बता दू की यह वही एक मात्र सड़क है जो सझुआर को सभागाछी जैसे ऎतिहाशिक स्थल से जोड़ती है!
सझुआर पंचायत के निवासी आशीष कुमार ने बताया यहां पर महीनों से पानी लगा हुआ है उससे लोगो को आने जाने मै बहुत सी कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है! वर्तमान में यहाँ माँ काली की भव्य मंदिर अवस्थित है, जहां लोगो को पूजा करने में बहुत परेशानी होती हैं? सझूआर पंचायत के कुल आबादी करीब 5हजार से ज्यादा है और यह प्रखड़ मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर के दूरी पर स्थिर है!