संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
वीरपुर थाना परिसर स्थित प्रतीक्षालय भवन में पुर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत भूमि से संबंधित विवादों का निपटारा को लेकर वीरपुर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में जनता दरवार का आयोजन किया गया।जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह का तीन मामले लंबित थे एवं छह नए आवेदन प्राप्त हुआ है दोनों मिलाकर टोटल नौ मामलों को लेकर सुनवाई की गई जिसमें नापी के आधार पर दो मामले को निष्पादित कर ली गई है।शेष सात आवेदन को अगले सुनवाई के लिए सुरक्षित रख लिया गया है।मौके पर थाना के अवर्निरीक्षक,
शैलेंद्र कुमार, राजश्व कर्मचारी चंद्रदेव चौधरी,समेत कई फरियादी उपस्थित थे।