दिनांक 4 दिसंबर 2019 को जमशेदपुर पश्चिम क्षेत्र के महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कदमा बाजार ,बिष्टुपुर बाजार कदमा ,रामजन्म नगर एवं भाटिया बस्ती में पदयात्रा कर लोगों से आशीर्वाद लिया कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने नया कोर्ट परिसर जाकर अधिवक्ताओं से मिलकर मतदान की अपील की मानगो बकरी मैदान मुंशी मोहल्ला एवं जवाहर नगर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि राजनीतिक दल के लोग जनता के लिए दिमाग से काम करते हैं,निजी फायदे नुकसान को देखकर काम करते हैं परंतु में जनता के लिए दिल से काम करता हूं और सिर्फ यही समर्पण की भावना है कि मेरा जनता के साथ जज्बाती रिश्ता है जिस रिश्ते की डोर इतनी मजबूत है कि जहां मैं पहुंचता हूं मेरे साथ हजारों लोग खुद-ब-खुद पहुंच जाते हैं और मुझसे संपर्क करने के लिए या कोई काम के लिए जनता किसी भी वक्त मुझे फोन करते हैं या मेरे पास आ जाते हैं क्योंकि जनता और मेरा रिश्ता जज्बात और विश्वास है और रहेगा चाहे कोई आंधी तूफान आ जाए कोई भी बड़ा से बड़ा नेता आकर जनता को भड़काने का प्रयास कर ले वह जनता और मेरे आपसी प्रेम और विश्वास की घड़ी को नहीं तोड़ सकते हैं आगे बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं हमेशा जनता का खिदमतगार और सेवक बनकर सेवा की है और अंतिम सांस तक सेवा करता रहूंगा लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है और मालिक है खासकर जमशेदपुर की प्रबुद्ध जनता सोच समझकर अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करेगी आगे बन्ना गुप्ता ने कहा कल दिनांक 5.12.2019 को 11:00 बजे गांधी मैदान में वर्ष 2019 के विधानसभा के चुनाव प्रचार का अंतिम सभा करूंगा और मैं महागठबंधन के नेताओं कार्यकर्ताओं और मेरे समर्थकों एवं शुभचिंतकों से आग्रह करता हूं कि सभी सभा में शामिल होकर सभा को सफल बनाएं I दूसरी ओर उत्कल बांधव समिति एवं बावरी संघर्ष मोर्चा ने कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता को समर्थन देने की घोषणा की है