रिपोर्ट,
युद्ध पति खां, नाला, जामताड़ा ।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नाला प्रखण्ड श्री सुनील कुमार प्रजापति ने माइकिंग कराया गया कि नाला प्रखण्ड अन्तर्गत सभि पंचायत में माइक द्वारा प्रचार प्रसार करवाया गया कि करोना वाइरस के संक्रमण तेजी से फैलने लगी है,इस परिस्थिति को देखते हुए (उपायुक्त जामताड़ा के निर्देशानुसार कार्यक्रम चलाया जा रहा है)।
माइकिंग कराया गया कि आदमि से आदमी का दुरी बनाए रखना है।
किसी प्रकार का धार्मिक, अनावश्यक जमावड़ा, सामाजिक,विवाह अनुष्ठान आदि का आयोजन न करें एवं कल दिनांक 22.3.20. को माननीय प्रधानमंत्री जी के आदेशानुसार सुवह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक कोई भी व्यक्ति अपने अपने घर से बाहर न निकलें।