मामला पंचायत चुनाव 2021 में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर मुखिया द्वारा पंचायत भवन में पूरी सब्जी के पैकेट बांटने का ।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : जदयू के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार राय ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना को एक आवेदन देकर सूचना के अधिकार के तहद सूचना माँगी
थी जिस आलोक में उप सचिव निर्वाचन आयोग बिहार पटना ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय को पत्र भेज कर कहा है कि निर्देशानुसार अनुरोध है कि आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के आलोक में प्राप्त परिवाद पत्र में उठाए गये बिंदुओं की जांच वरीय उप समाहर्ता / पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी से कराते हुए ।नियमानुसार आवश्यक करवाई की जाय एवं कृत करवाई से आयोग को भी अवगत कराने की कृपा की जाय। सूचना में यह माँगी गई थी कि मुखिया सीताराम महतों दिनांक 8 सितंबर 2021 को अपना नामांकन कराकर समय लगभग 3 बजे दिन में पंचायत भवन को खोलकर पैकेट में पूरी सब्जी का वितरण करवा रहे थे । जब मैने स्थानीय प्रभात खबर एवं दैनिक जागरण पत्रकार को इस सम्बंध में बताया तो उनलोगों ने आकर इसका वीडियो बनाया मै स्वं इसकी शिकायत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मौखिक शिकायत ऑफिस में जाकर किया तो उन्होंने कहा कि यह सब होता है कोई बात नही है ।इनके द्वारा आचार सहिंता का उल्लंघन का मामला दर्ज नही किया गया। इसलिए इसकी जांच करवाकर दोषी पदाधिकारी एवं पंचायत सचिव एवं मुखिया के उपर कानूनी करवाई की जाय ।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा कोई करवाई नहीं किये जाने से असन्तुष्ट श्री राय ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना से शिकायत की थी।