अग्र परियोजना पदाधिकारी चाईबासा के निमंत्रण पर थानेदार पहुचे थे अगर परियोजना केंद्र
जुलाई 22 को होगा 60 महिलाओं का रेशम धागाकरण प्रशिक्षण का समापन
संतोष वर्मा
चाईबासा।जगन्नाथपुर अग्र परियोजना केंद्र चाईबासा के क्रय विक्रय पदाधिकारी कृष्णकांत यादव के आमंत्रण पर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक गुरुवार को अग्र परियोजना (तसर) केंद्र, टाटीबेडा पहुँचे तथा अग्र परियोजना केंद्र के सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा केंद्र में चल रहे विभिन्न प्रकार के क्रिया कलापों का जानकारी भी लिए।इस दौरान अग्र परियोजना पदाधिकारी कृष्णकांत यादव ने थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को तसर केंद्र टाटीबेडा तसर केंद्र में चल रहे बीजाघर क्रियाकलापों, बीज तैयार करने का तरीका एवं 60 महिलाओं का रेशन धागाकरण प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दिए। उन्होंने बताया कि तसर रेशम उत्पादन से जुड़े किशानो के लिए यह एक नगदी फसल है किसान अगर मेहनत एवं तकनीकी मार्गदर्शन के अंतर्गत कीटपालन करे तो 20 से 30 हज़ार रुपये उपार्जन कर सकते है। किसानों को केंद्र द्वारा चुना, ब्लीचिंग पावडर, जीवंसुधा एवं अन्य सामग्री मुफ्त दिया जाता है। श्री यादव ने कहा कि झारक्राफ्ट प्रयोजित योजनान्तर्गत वर्तमान में 60 महिलाओं का रेशम धागाकरण का प्रशिक्षण चल रहा है जिसका समापन 22 जुलाई 19 को होना है इससे पहले महिलाओं को 19 जुलाई को फील्ड भ्रमण के अंतर्गत पी पी सी चाईबासा एवं केंद्रीय रेशम पार्षद का भ्रमण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हस्तकला, रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशक श्री उदय प्रताप भा0प्र0सेवा की मंशा है कि तसर उत्पादन में तकनीकी जानकारी को सम्मिलित कर इसमे क्रांति लाई जय। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने अग्र परियोजना पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा की केंद्र अच्छी कार्य कर रही है इस प्रकार के केंद्र से ही गरीब किसानों एवं महिलाओं को प्रशिक्षण तथा रोजगार मिल रहा है जिससे किसान और महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वालम्बी बन रही है। जब ओर जहां पुलिस की जरूरत होगी पुलिस आपके साथ है।इस मौके पर अग्र परियोजना में कार्यरत सूर्यकांत बिरुआ, संजय सिंह सोय, अनुराधा किरण, विश्वनाथ लागुरी, सुधीर कुमार सिंह, दिलदार हेमब्रम, स अ नि उमेश प्रसाद एवं ज़िलाबल के जवान उपस्थित थे।