संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
आज रविवार को वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के जगदर गांव में जगतोनिवेशनी सेवा संगठन के अध्यक्ष आनंद प्रेम के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 74वें पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाई गई। सेवा संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं ने उनके बताए हुए मार्गो पर चलने का कसम खाई।श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए आनंद प्रेम ने कहा कि महात्मा गांधी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचार हमें आगे बढ़ने और राष्ट्र के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देती रहती है। महात्मा गांधी सत्य एवं अहिंसा के पुजारी थे, गांधीजी जो बातें बोलते थे उन्हें अपने आचरण से प्रस्तुत भी करते थे। गांधी जी के विचारों पर चल कर ही दुनिया में शांति कायम की जा सकती है। राष्ट्रपिता जीवन भर सत्य और न्याय के पथ पर चलकर देश को आजाद करवाया। मौके पर आनंद प्रेम, पवन पाननी, राहुल ठाकुर, नीतीश कुमार, राम प्रवेश भारती
समेत दर्जनों छात्र लोग मौजूद थे।