छोटी-मोटी समस्याओं से निपटने के लिए पंचायत स्तर में पुलिस-पब्लिक की करेंगे बैठक:थानेदार
थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक माहौल स्थापित करना हमारा लक्ष्य:थानेदार
निजाम खान
बागडेहरी/जामताड़ा: बागडेहरी थाना परिसर में पुलिस-पब्लिक रू-ब-रू कार्यक्रम आयोजित की गयी।कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी भास्कर झा ने किया।मौके पर श्री झा ने लोगों को संबोधीत करते हुये कहा कि पुलिस हमेशा पब्लिक की सेवा में तत्पर है।किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सूचीत करे।निष्पादन किया जायेगा।कहा कि छोटी-मोटी समस्याओं का निपटारा करने के लिए पुलिस-पब्लिक की बैठक पंचायत स्तर पर करने को तैयार हूं।जिसमें थाना प्रभारी ने विशेष रूप से पंचायत के मुखिया से सहयोग करने की अपील की।कहा थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त व शांति बनाये रखने में पब्लिक का विशेष रूप से सहयोग चाहिए।थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि अभी वर्तमान समय में देखा जा रहा है बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से समाज में फैल रही है।कहा कि इससे जामताड़ा जिला भी अछूता नही रहा है।कहा कि और तो और हाल ही के दिनों में कुंडहित थाना क्षेत्र में भी बच्चा चोरी की अफवाह फैली थी।कहा कि आपका किसी पर संदेह करना मना नही।पर कानुन को हाथ में नही लेना चाहिए।कहा कि देखा जा रहा है कि लोग बच्चा चोरी के शक में लोग मारटीट करते है।कहा कि कानुन को हाथ में लेने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नही जायेगा।बता दे बैठक के दौराण बागडेहरी पंचायत समिति के सदस्य अरूण मुखर्जी ने बागडेहरी के एक व्यक्ति के पत्नी की पति से कहा-सुनी होने पर झगड़ा कर मयके चली गयी है।जिसको आपस में एक-साथ प्रेम भावना से रहने के लिए मयके से महीला को लाने की थाना प्रभारी से मांग की गयी।जिस पर थाना प्रभारी श्री झा ने कहा कि कुछ गणमान्य व्यक्ति को लेकर महिला के मयके जाकर महीला को लाया जायेगा।मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक हाराधन मुर्मू,पंसस अरूण मुखर्जी,एएसआई राधा कुमार,एएसआई सोनाराम बिरुवा,एएसआई चरण बोपेई,जिप सदस्य के पति नित्य बाउरी,कालीपाथर ग्राम प्रधान मंटू माल,मिहीर मंडल,निजमानधारा ग्राम प्रधान दुलाल चंद्र माजी,अजय मंडल,डाक्टर मुर्मू,राखाल खान,छोटन राय,सशस्त्रबल के जवान सुजित कुमार मुर्मू,राम प्रवेश आदि मौजूद थे।