पाकुड़िया : झामुमो की संघर्ष यात्रा मंगलवार को पाकुड़िया पहुंची. सिदो-कान्हू चौक पर झामुमो के हजारों कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद विजय हांसदा, विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी का स्वागत किया. नुक्कड़ सभा में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को सिर्फ भाजपा का ही मुख्यमंत्री बताया.
कहा कि झारखंड में आदिवासी व मूलवासी जब अपने अधिकारों की बात करते है, तो उन्हें सरकार जेल में डाल देती है. कहा कि लड़ कर लिया झारखंड राज्य, अब सत्ता भी छीन कर लेंगे. पारा शिक्षकों ने अपने अधिकार के लिए आवाज उठायी तो उन्हें मुकदमे में फंसा दिया गया. सोरेन कहा कि पूरा झारखंड हमारा है, कोई हमारी जमीन पर ही खड़ा होकर हमसे हिसाब मांग रहा है. दरअसल सीएम ने दुमका में हेमंत सोरेन को जमींदार बताया था.