उत्तम मुनि
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— नाला पुलिस ने छापामारी के क्रम में कास्ता के बंद पड़े ईसीएल के खदान क्षेत्र से 4 टन अवैध कोयला के अलावे 13 मोटरसाईकिल एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है | इस आशय की जानकारी डीएसपी मनोज कुमार झा ने नाला थाना में प्रेस कॉनफ्रेंस आयोजित कर दिया | उन्होंने कहा कि पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में पूर्वांचल स्थित कास्ता के बंद पड़े ईसीएल खदान क्षेत्र में छापामारी की गई इस क्रम में पुलिस ने एक व्यक्ति(अभियुक्त ) के साथ- साथ 4 टन कोयला एवं 13 मोटरसाईकिल जप्त की है |कहा कि कारोबारी पुलिस की भनक मिलते ही सब कारोबारी इधर- उधर भागने लगे | इसी क्रम में कास्ता के शेख मिराज(25) पुलिस के हत्थे चढ़ गई |उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम शेख मिराज ने अपनी कोयला के अवैध कारोबार में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है | इस क्रम में पुलिस ने अन्य 7 नामजद आरोपी बनाया है | उन्होंने बताया कि सुचना मिली थी कि कुछ अवैध कारोबारी पुलिस के आँखों में धुल झोंककर रात के अंधेरे में ईसीएल के बंद पड़े कोयला खदान से मोटर साईकिल के माध्यम से अवैध कोयला का कारोबार कर रहा है | इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध कांड सं० 84/19 दर्ज कर अगली कार्रवाई कर रही है | विदित हो कि इस छापामारी में पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद ,थाना प्रभारी सुर्यजीत प्रसाद सिंह के अलावे अन्य सशस्त्रबल मौजुद थे |